BREAKING NEWS
REPORT : सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में सेम एवं मेम.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : आयुष्मान हितग्राही की सुविधा के लिये.. <<     KHABAR : माटी गणेश, सिद्ध गणेश अभियान के तहत.. <<     BIG NEWS : मनासा तहसील का ग्राम रायसिंहपुरा और 40 साल.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : विक्रम विश्वविद्यालय प्रवेश समस्या पर.. <<     KHABAR : सोयाबीन फसल में नुकसान को लेकर किसानों ने.. <<     KHABAR : पुराने पोर्टल को पुनः लागू करवाने.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : मनासा से चारभुजा नाथ की 31वीं पैदल यात्रा,.. <<     REPORT : मालवा की प्रसिद्ध भादवा माता के मंदिर को.. <<     BIG NEWS : मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी में भयानक.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : सरकार आज बाजार से उठाएगी 4800 करोड़ रुपए,.. <<     BIG NEWS : नीमच जिले की जावद पुलिस और आई- 20 कार, जब.. <<     KHABAR : बाबा रामदेव जी महाराज के प्रकाट्य दिवस.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : हरतालिका तीज पर सौभाग्येश्वर मंदिर में.. <<     KHABAR : नगरपालिका में आयोजित विशेष सम्मेलन को.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
January 14, 2025, 8:10 pm
BIG NEWS : कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हनी ट्रैप गैंग की मुख्य महिला सरगना चढ़ी खाकी के हत्थे, पूछताछ में कबूला जुर्म, अब रहेगी सलाखों के पीछे, पढ़े दिलीप सौराष्ट्रीय की खबर 

Share On:-

शाजापुर। जिले की कोतवाली पुलिस ने हनी ट्रैप गेंग की मुख्य महिला सरगना को गिरफ्तार करने में सफता प्राप्त की है। दिनांक 09.01.2025 को फरियादी शरद (परिवर्तित) निवासी शाजापुर ने थाना कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट लिखवाई थी की दिनांक 25.12.2024 से आरोपिया रानू मन्सूरी निवासी बेरछा नाम की लड़की का फोन आने लगे मुझसे किसी जरुरी काम के संबंध में मिलने को कहने लगी जिसके बाद रानू मंसुरी नें दिनांक 04.01.2025 को कालेज के पास बुलाया और फरियादी को एकांत में बात करने को कहने लगी और पुष्प कमल होटल पर मिलने बुलाया। जब फरियादी उससे पुष्प कमल होटल पर मिलने गया, तो रानू मंसुरी नें फरियादीया को अपने जाल में फसाने के लिए बोला की आज मेरा जन्म दिन है और पार्टी करने के बहाने फरियादी को अन्जाने में नशीले पदार्थ का नशा करा दिया जिसके बाद आरोपिया रानू मंसुरी ने फरियादी का आपत्तीजनक विडियो बना लिया। जिसके बाद से फरियादी को एक अंजान मोबाइल से किसी व्यक्ति द्वारा फोन एवं वाट्सअप कर के ब्लेकमेल कर किया जा रहा था कि अगर तुमने रुपये नहीं दिए तो तम्हारा विडियो वायरल कर तुम्हे बदनाम कर देंगे। बदनामी के डर से फरियादी द्वारा थाना कोतवाली पुलिस को थाना आकर रिपोर्ट की गयी। जिस पर से थाना कोतवाली पर अप.क्र. 22/2025 धारा 308(2),61(1) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामला संज्ञान में आते ही प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं  अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग शाजापुर के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला द्वारा टीम गठित कर रानू मन्सूरी निवासी बेरछा की तलाश करने हेेतु रवाना की गयी जो कि तलाश करने पर अपराध पंजीबद्व होने के बाद से ही उसके घर से फरार हो गई। दिनांक 13.01.2025 को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की आरोपिया रानू मन्सूरी निवासी बेरछा अपने घर आई है जिसके कोतवाली पुलिस ने रानू मन्सूरी को उसके बेरछा स्थित घर से दबिश देकर राउंडअप किया गया। 
आरोपिया रानू मंसुरी के कब्जे से एक चौक 3 लाख रुपयै व आरोपीया रानू मंसुरी का फोटो लगा फर्जी आधार कार्ड जिसमें उसका नाम मधु पिता दिनेश अग्रवाल निवासी मांगलिया इन्दौर लिखा है। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा जब रानू मन्सूरी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसके अपना पुरा नाम रानू पिता शकूर खॉ उम्र 26 वर्ष निवासी बेरछा शाजापुर को बताया और बताया की उसके साथी आरोपी इंदर पिता प्रभु गुर्जर निवासी सुल्तानपुरा बेरछा के द्वारा मालदार लोगो की तलाश की जाती थी जिन्हे वह अपने जाल में फंसा कर उसका अश्लील विडियो बना लेती। बाद में इंदर गुर्जर निवासी सुल्तानपुरा बेरछा उनका अश्लील विडियो वायरल करने की धमकी देता और लाखो में रुपये वसुल कर लेता था। इंदर गुर्जर निवासी सुल्तानपुरा बेरछा फरार है जिसकी तलाश जारी है। आरोपिया रानू मंसुरी ने अपने मेमोरंडम में घटना मे प्रयुक्त मोबाइल एंव इस तरह के कार्य में प्रयुक्त अन्य 09 मोबाइल एंव 02 लाख रु एक हिडन वेब कैमरा भी अपने पास होना बताया है । घटना  मे प्रयुक्त मोबाइल नम्बर के आधार पर सीडीआर प्राप्त कर प्रकरण मे अन्य पीडित व आरोपी की तलाश की जावेगी।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE