BREAKING NEWS
BIG NEWS: नीमच में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के.. <<     KHABAR : नीमच जिले के सिंगोली में भादवि बीज पर.. <<     SHOK SAMACHAR : नहीं रही सुशीला देवी गोयल, परिवार में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     MANDI BHAV : कृषि उपज मंडी समिति मनासा में सोमवार को.. <<     REPORT : सलसलाई थाने में पत्रकार से बदसलूकी का.. <<     BIG NEWS : नीमच में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के.. <<     NEWS : तेजा दशमी मेले की तैयारियों को लेकर बैठक.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : आदिवासी भील सेवा संगठन के चुनाव में.. <<     KHABAR : भादवा बीज को इस बार 73 वां मेला रहा ऐतिहासिक.. <<     NEWS : हर्षाेल्लास से निकाली बाबा रामदेव की.. <<     BIG NEWS : हाल ही में जिला कांग्रेस अध्यक्ष बने.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : जिला कांग्रेस कमेटी पिछडा वर्ग विभाग के.. <<     NEWS : हाईवे पर डकैती का वांछित आरोपी गिरफ्तार,.. <<     KHABAR : पिला मोजेक वायरस से खराब होती फसलों से.. <<     BIG NEWS : चितौडगढ थाना पुजिस और रवि बाछडा की गैंग,.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
January 21, 2025, 12:03 pm
BIG NEWS : मंदसौर की खाकी ने किया अंतरराज्यीय शातिर सायबर ठग गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी चढ़े हत्थे, पूछताछ में कबूला ठगी की इस बड़ी वारदात को अंजाम देना, पढ़े पीडी बैरागी की खबर 

Share On:-

मंदसौर। पुलिस ने गिरफ्तारशुदा अन्‍तर्रराज्‍यीय शातिर सायबर ठग गिरोह के सरगना जितेन्‍द्र सिंह से सायबर ठगी की 10 लाख रूपये राशि बरामद की। सम्‍पूर्ण प्रकरण में अब तक कुल 33,31,400 रूपये राशि बरामद की गई है। प्रकरण में अब तक कुल 86 प्रतिशत राशि बरामद की जा चुकी है। मुख्य सरगना सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मंदसौर के व्यापारी से की गई 38 लाख 67 हजार रुपए की ठगी की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने 13 दिनों तक लगातार प्रयास कर तीन विभिन्‍न राज्‍यों से संचालित ठग गिरोह के नेटवर्क को ध्‍वस्‍त किया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी मंदसौर निवासी सूरज गुप्ता मंदसौर के साथ अर्न्‍तराज्‍यीय ठग गिरोह द्वारा झॉसे में लेकर जुडियो कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलवाने के नाम पर 38,67,710/- रुपए की राशि धोखे से वसूल कर ली गई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनन्‍द द्वारा मामले को गंभीरता से लेकर थाना कोतवाली पर अपराध क्रंमांक 589/2024 धारा 318(4) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था । उक्त प्रकरण मे आरोपीयों की धरपकड हेतु भेजी गयी टीम ने 13 दिनों तक पटना एवं कोलकाता मे रुककर आरोपीगण जितेन्द्र सिंह पिता राजकपुर प्रसाद जाती कुर्मी , सचिन रंजन उर्फ अमित उर्फ टिंकु पिता मिथलेश कुमार उम्र 33 साल निवासी ग्राम झौर थाना वारसलीगंज जिला नवादा बिहार , अमिष पिता मिथलेश कुमार उम्र 23 साल निवासी ग्राम झौर थाना वारसलीगंज जिला नवादा बिहार , नितीश कुमार पिता स्व. शिवनंदन प्रसाद उम्र 23 साल निवासी ग्राम झौर थाना वारसलीगंज जिला नवादा बिहार को गिरफ्तार किया गया था तथा आरोपियो के कब्जे से ठगी के नगदी 23,31,400/- रुपये ( तेईस लाख ईक्कतीस हजार चार सौ रुपये ),  ठगी करने मे उपयोग किये जा रहे 11 मोबाईल फोन , 38 मोबाईल सीमे, 30 ए.टी.एम कार्ड तथा 14 बैंक पास बुक बरामद किए गये थे । उक्त अपराध मे आरोपियों की धरपकड  करने में पुलिस टीम द्वारा लगातार 13 दिनों तक पटना एवं कोलकाता में रहकर अथक परिश्रम कर उच्च स्तर की व्यवसायिक दक्षता, कार्यकुशलता एवं साहस का परिचय देकर आरोपियों की पहचान स्‍थापित कर गिरफ्तार करने में महत्‍वपूर्ण सफलता अर्जित की गयी । 
प्रकरण में अभिषेक आननद पुलिस अधीक्षक मन्‍दसौर के विशेष मार्गदर्शन में तथा गौतम सोलंकि अति. पुलिस अधीक्षक व सतनाम सिंह नगर पुलिस अधीक्षक व पुष्‍पेन्‍द्र सिंह निरीक्षक थाना प्रभारी कोतवाली के निर्देशन में विवेचना अधिकारी अभिषेक बोरासी उप.निरी. थाना कोतवाली द्वारा प्रकरण का सुक्ष्‍मता से विष्‍लेशण कर आरोपियों ठग गिरोह के सम्‍पूर्ण कार्यप्रणाली की गहनता से जानकारी संग्रहित कर की गयी । प्रकरण में विवेचना के दौरान फरियादी से ठगी गयी राशी में से आरोपी जितेन्‍द्र सिंह की निशानदेही से 10,00,000/- (दस लाख रूपये) ओर बरामद करने में सफलता अर्जित की गयी हैं ।  इस प्रकार सम्‍पूर्ण प्रकरण में अब तक कुल 33,31,400/- रूपये  बरामद किये जा चूके हैं जो कि सम्‍पूर्ण प्रकरण 86  प्रतिशत हैं  जो कि एक महत्‍वूपर्ण सफलता हैं। 
अन्‍तर्गराज्‍यीय ठग गिेरोह में संलिप्‍त अन्‍य आरोपियों की तलाश जारी हैं तथा आरोपियों द्वारा अपने सम्‍पूर्ण संगठित गिरोह के माध्‍यम से उपयोग किये गये मोबाईल सीम, हेण्‍डसेट एवं बैंक अकाउण्‍ट नम्‍बरों की विस्‍तृत जानकारी एकत्र कर सम्‍पूर्ण भारतवर्ष में आरेापियों द्वारा इस प्रकार की गयी ठगी की जानकारी एकत्र की जा रही हैं । 
प्रकरण में अब तक कुल जप्त मश्रुका-  33,31,400/- रुपये ( तेत्तिस लाख ईक्कतीस हजार चार सौ रुपये ),  
सराहनीय कार्य सम्‍पादित करने वाली टीम का विवरण - उक्त  सम्‍पूर्ण कार्यवाही मे निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौर, उनि अभिषेक बौरासी, उनि विनय बुंदेला थाना वाय.डी.नगर, व सायबर टीम का विशेष एवं महत्‍वपूर्ण सराहनीय योगदान रहा।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE