BREAKING NEWS
BIG NEWS: नीमच में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के.. <<     KHABAR : नीमच जिले के सिंगोली में भादवि बीज पर.. <<     SHOK SAMACHAR : नहीं रही सुशीला देवी गोयल, परिवार में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     MANDI BHAV : कृषि उपज मंडी समिति मनासा में सोमवार को.. <<     REPORT : सलसलाई थाने में पत्रकार से बदसलूकी का.. <<     BIG NEWS : नीमच में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के.. <<     NEWS : तेजा दशमी मेले की तैयारियों को लेकर बैठक.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : आदिवासी भील सेवा संगठन के चुनाव में.. <<     KHABAR : भादवा बीज को इस बार 73 वां मेला रहा ऐतिहासिक.. <<     NEWS : हर्षाेल्लास से निकाली बाबा रामदेव की.. <<     BIG NEWS : हाल ही में जिला कांग्रेस अध्यक्ष बने.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : जिला कांग्रेस कमेटी पिछडा वर्ग विभाग के.. <<     NEWS : हाईवे पर डकैती का वांछित आरोपी गिरफ्तार,.. <<     KHABAR : पिला मोजेक वायरस से खराब होती फसलों से.. <<     BIG NEWS : चितौडगढ थाना पुजिस और रवि बाछडा की गैंग,.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
February 1, 2025, 7:45 pm
BIG NEWS : कालापीपल पुलिस ने 24 घण्टें में किया सनसनीखेज अंधे कल्ल का पर्दाफाश, पुलिस अधीक्षक ने घोषित किया था इतने हजार का ईनाम, आरोपी चढ़े हत्थे, पढ़े दिलीप सौराष्ट्रीय की खबर 

Share On:-

शाजापुर। थाना कालापीपल में दिनांक 31.01.2025 को एक अज्ञात शव ग्राम बेहरावल में जगदीश पुर्विया के मकान के सामने पडी होने की सुचना मिली सूचना पर पुलिस ने तत्परता से संज्ञान लेते हुए घटनास्थल मय बल के पंहुचे जहाँ अज्ञात शव को आस पास के रहवासियों से पुछताछ कर पहचान कराने की कोशिश की गयी जिस पर से अज्ञात शव मोहन पिता केवलराम पाटीदार उम्र 45 साल निवासी ग्राम बेहरावल के रूप में शव की पहचान की गई पुलिस ने जिस तत्परता से कार्यवाही की उसी का परिणाम है कि अल्प अवधि में अज्ञात मृतक के शव का ज्ञात कर लिया गया।

अज्ञात मृतक की पहचान के पश्चात थाना कालापीपल में मृतक मोहन पिता केवलराम पाटीदार उम्र 45 साल निवासी ग्राम बेहरावल की मृत्यु का मर्ग क्रमांक 007/2025 धारा 194 बीएनएसएस का पंजीबद्ध कर अज्ञात अरोपीयो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 47/2025 धारा 103 बीएनएस का कायम कर अनुसंधान में लिया गया ।

 पुलिस अधीक्षक शाजापुर यशपालसिंह राजपूत के निर्देशन में अज्ञात सनसनीखेज हत्या के इस मामले की पतारसी एवं आरोपियो की धरपकड हेतु टीम गठित की गई। अति. पुलिस अधीक्षक टीएस बघेल जिला शाजापुर एंव अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) शैलेन्द्र कुमार शर्मा शाजापुर के मार्गदर्शन में कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी कालापीपल मनोहर सिंह जगेत के नेतृत्व में दो टीम का गठन किया गया। आरोपीयों की जल्द ही गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शाजापुर यशपाल सिंह राजपूत द्वारा 10000 रु ईनाम की घोषणा की गयी थी। 

गठित टीमों द्वारा तत्काल इस मामले को गंभीरता से लेते हुये छानबीन एवं पतारसी की कार्यवाही प्रारंभ की गयी। पुलिस अधीक्षक शाजापुर यशपाल सिंह राजपूत द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर विवेचना अधिकारी को घटनास्थल पर बारीकियों से साक्ष्य जुटाने हेतु निर्देंशित किया। विवेचना के दौरान घटनास्थल पर पायें गये विभिन्न भौतिक साक्ष्य की समीक्षा कर अनुसंधान के दौरान 24 घण्टे के अन्दर ही हत्या का खुलासा करते हुये आरोपी राजेश पिता पर्वतसिंह पुर्विया उम्र 30 साल निवासी ग्राम बेहरावल, भीमराज उर्फ घट्टा पिता मदनलाल उम्र 30 साल निवासी ग्राम बेहरावल को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपीयों का मृतक पाटीदार के साथ उठना-बेठना एंव शराब का सेवन करना रहता था। घटना दिनांक को आरोपी एंव मृतक का शराब सेवन के दौरान आपसी रंजिश होने पर मारपीट के दौरान आरोपीयों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। अरोपीयों को जल्द माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा।

उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी थाना कालापीपल निरीक्षक मनोहर सिंह जगेत, उप निरीक्षक रवि भण्डारी, उप निरीक्षक तेजप्रकाश बोहरे सउनि अमित नागर, प्रआर विवेक गोस्वामी, प्र०आर विशाल पटेल, प्रआर रामेश्वर जाटव प्रआर शिवराज पटेल, आरक्षक वेदप्रकाश परमार, आरक्षक नयन यादव आरक्षक सुमित पटेल, आर अखिलेश चौधरी की मुख्य भूमिका रही।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE