नीमच। शहर में आज नीमच रन क्लब द्वारा युवाओं में दौड़ने की संस्कृति और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ नीमच में सद्गुरु बेकरी से शुरू होकर किलेश्वर महादेव मंदिर होते हुए पुनः सद्गुरु बेकरी पर आकर समाप्त हुई। करीब डेढ़ किलोमीटर इस लंबी सामूहिक दौड़ में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। क्लब द्वारा इस तरह की दौड़ स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, मनोरंजन और सामुदायिक एकजुटता के लिए अक्सर आयोजित की जाती है।
आयोजन के संस्थापक और नीमच रन क्लब के प्रतिनिधि, जयदीप गौड़ ने बताया कि देखने में आता है कि अमूमन यहाँ वरिष्ठ नागरिक ही सुबह की सैर में रुचि लेते हैं और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हैं। युवाओं में स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता की कमी है। नीमच के युवाओं में दौड़ने की संस्कृति और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से यह शुरुआत की गई है। क्लब द्वारा शुरुआत में 1.5 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। इसे धीरे-धीरे 3 किमी, 7 किमी, 11 किमी और अंततः 21 किमी तक बढ़ाया जाएगा। इसका मुख्य लक्ष्य जुलाई में 1000 लोगों की एक भव्य मैराथन आयोजित करना है।