गरोठ। शामगढ के सेंट अल्फोंसा कॉन्वेंट स्कूल के छात्र दक्ष पिता प्रेम पाटीदार का सब जूनियर मिक्स नेटबॉल नेशनल प्रतियोगिता में चयन हुआ था, जो कि दिनांक 26/03/25 से 30/03/25 तक भिवानी (हरियाणा) में आयोजित हुई। इसमें दक्ष पाटीदार ने मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व किया। उनके नगर आगमन पर शिक्षकों, परिजनों एवं खिलाड़ियों द्वारा स्वागत किया। विद्यालय के संचालक फादर एलियास लुकास, प्रिंसिपल हेलन सोफिया और विद्यालय परिवार द्वारा शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।