चित्तौड़गढ़। कोटा में दिनांक 09 से 11 अप्रेल तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय अण्डर-20 फ्री स्टाईल (पुरुष/महिला) कुश्ती एवं ग्रीको रोमन प्रतियोगिता हेतु जिले की टीम का चयन करने हेतु ट्रायल शनिवार 05 अप्रेल को रखा गया है।
जानकारी देते हुए जिला कुश्ती संघ (ओप) चित्तौड़गढ़ के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र झंवर ने बताया कि जिले की टीम चयन हेतु ट्रायल शनिवार सायं 5 बजे से खाकी जी की कुई पर सत्यनारायण व्यायामशाला परिसर में होगा। इससे पूर्व पहलवानों का वजन लिया जायेगा।
संघ सचिव रतन गुर्जर ने बताया कि फ्री स्टाईल पुरुष वर्ग 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97 व 125 किग्रा भार वर्गों में, महिला वर्ग 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72 व 75 किग्रा भार वर्गों में तथा ग्रीको रोमन प्रतियोगिता 55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97 व 130 किग्रा भार वर्गों में आयोजित की जाएगी।
कोषाध्यक्ष भंवरसिंह चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता में 2005 से 2007 के बीच जन्म लेने वाले पहलवान भाग लेंगे। 2008 में जन्मे पहलवान मेडिकल प्रमाण पत्र के आधार पर भाग ले सकेंगे। ट्रायल में भाग लेने वाले सभी पहलवानों को पासपोर्ट, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आरएसडब्ल्यूए लाईसेंस बुक की मूल प्रति व फोटो कॉपी साथ में लानी होगी।