गुना। स्वर्गीय श्री राम सिंह राठौड़ स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच गुरुकुल स्कूल के मैदान में सोनाली पब्लिक स्कूल और गुरुकुल स्कूल टीम के बीच खेला गया। टॉस सोनाली पब्लिक स्कूल ने जीता और गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। गुरुकुल स्कूल टीम ने विपक्षी टीम को 114 रनों का लक्ष्य दिया। गुरुकुल टीम की ओर से सबसे अधिक रन राजा जाट ने 45 रन और प्रिंस ने आखिरी तीन गेंदों पर 18 रन बनाए। वही सोनाली पब्लिक स्कूल के शिवम और राहुल ने भी एक एक विकेट लिया। इसके जवाब में सोनाली पब्लिक स्कूल की टीम ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी दिखाते हुए एक विकेट खोकर 6 ओवर में जीत सनीश्चित की। सोनाली पब्लिक स्कूल की ओर से शुभम जिन्होने मात्र 20 गेंद पर 64 रन की धुआंधार पारी खेली जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वही सरवर ने मात्र 8 गेंद पर 24 रन बनाए, और राहुल ने मात्र 7 गेंद पर 30 रन की धुआंधार परी खेली और मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। मैच की एम्पायरिंग विक्रम परमार और राम राजपूत ने की। अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए सभी खिलाड़ियों को अच्छा खेलने के लिए प्रोत्साहित किया गया। विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 15000 रूपये सार्थक राठौड़ होटल साई सागर द्वारा एवं द्वितीय पुरस्कार धर्मेंद्र पालीवाल, पालीवाल कृषि सेवा केंद्र मधुसूदनगढ़ द्वारा 9000 रुपये नगद व प्रथम और द्वितीय ट्रॉफी ट्रॉफी फिजिक्स वाला गुना के द्वारा दी जाएगी।