BREAKING NEWS
KHABAR : नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : जैन धर्म का श्रेष्ठतम पर्व पर्युषण.. <<     KHABAR : हरनावदा-चीताखेड़ा झील में स्थित रुणिजा के.. <<     BIG NEWS : मालवा के मंदसौर जिले में स्क्रब टायफस का.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG REPORT : नीमच जिले में शासकीय जमीनों के संरक्षण.. <<     KHABAR : आफ्टर केयर तत्त्वों की व्यवस्था के लिए.. <<     BIG NEWS : राजस्थान की निम्बाहेड़ा थाना पुलिस के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में होगी.. <<     KHABAR : हाट मैदान में लगा केमिकल फ्री मेला,.. <<     छतरपुर के देरी रोड पर सूने मकान में चोरी,.. <<     KHABAR : आगामी त्यौहारों को लेकर कुकड़ेश्वर में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : रतलाम में अभिभाषक संघ के चुनाव, अध्यक्ष पद.. <<     BIG NEWS : महू-नीमच नेशनल हाइवे पर भयानक हादसा,.. <<     KHABAR : विद्यार्थियों को मिली शुद्ध पेयजल की.. <<     मुरैना के शनिदेव मंदिर में शनिश्चरी.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
April 13, 2025, 3:20 pm
BIG NEWS : खाकी ने किया कनेरा थाना क्षेत्र में मिली अधेड़ की खून से सनी लाश की घटना का खुलासा, एमपी के जावरा से जुड़े तार, दुर्घटना का एंगल आया सामने तो फिर साथियों ने क्यों किया था ये काम, पढ़े रेखा खाबिया की खबर 

Share On:-

चित्तौड़गढ़। कनेरा थाना क्षेत्र में गत 8 अप्रैल को एक खेत में मिली एक अधेड़ व्यक्ति की खून सनी लाश की घटना का खुलासा करते हुए कनेरा थाना पुलिस ने ज़ीरो एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही हेतु घटना स्थल के पुलिस थाने एमपी के जावरा भेजी हैं। मृतक अपने एक साथी के साथ बाईक से जावरा गया था, जहाँ एक्सीडेंट होने से मृत्यु हो गई। साथी द्वारा एक्सीडेंट से मृत्यु नही बता शव को कनेरा के खेत मे डाल कर चला गया।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत 8 अप्रैल को कनेरा में प्रकाश धाकड़ के बाड़े में मृतक देवीलाल धाकड़ की खून सनी लाश मिलने की सूचना एवं मृतक की पुत्री रविना धाकड़ द्वारा कनेरा थाने पर दी गई रिपोर्ट अनुसार उनके पिताजी देवीलाल को सुबह प्रकाश धाकड़ ने करीब 6.30 बजे अपने बाड़े में नहाते हुये देखा था, जो जावरा जाने की बात बोल रहे थे। उनके पास किपेड मोबाईल व मोटरसाईकिल थी, जो मोबाईल व मोटरसाईकिल का पता नही चला है। उनके शरीर पर आयी चोटो को देखने से उनके साथ कोई घटना घटित होने से आयी घोटो के कारण मृत्यु होना प्रतित होता है। उनके साथ घटना कही अन्य स्थान पर होकर लाश को कोई अज्ञात व्यक्ति प्रकाशजी के बाडे में रखकर चला गया। रविना की रिपोर्ट पर जांच शुरू की गई।

जांच के दौराने एएसपी चित्तौडगढ़ सरिता सिंह एवं वृत्ताधिकारी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल के सुपरविजन में थानाधिकारी कनेरा महेन्द्र सिंह उ.नि. के नेतृत्व में एएसआई बालमुकुन्द, महेन्द्र कुमार, रतनसिंह, कानि. रामनिवास, सुरेश, सुनिल कुमार व गोकुल द्वारा आसुचना संकलित कर त्वरित अनुसंधान व ठोस प्रयास किये गये। मृतक के मोबाईल की लोकेशन प्राप्त करने पर मृतक का मोबाईल जावरा जिला रतलाम एमपी में 09 अप्रैल को शाम को बन्द होना पाया गया। जिस पर तकनिकी उपकरणों व कनेरा से रास्ते मे पडने वाले सीसीटीवी फुटेज आदि से कनेरा निवासी बालकिशन पुत्र लज्जाराम धाकड की भूमिका संदिग्ध होना पाया जाने से बालकिशन धाकड को डिटेन कर पुछताछ की गई। उसके शरीर का निरीक्षण किया तो उसके शरीर पर भी मृतक के शरीर पर पाई गई जैसी चोटे मिली। बालकिशन की भुमिका संदिग्ध होने से जांच व अनुसंधान से शव का स्थानांतरण बालकिशन द्वारा करना पाई गई।

घटना का विवरण-
मृतक देवीलाल धाकड व आरोपी बालकिशन धाकड़ दोनों दोस्त होकर एक साथ मजदुरी करते है। बालकिशन धाकड का ससुराल जावरा में होकर बालकिशन की बच्ची का जावरा एमपी में 09 अप्रैल को सुरज पुजन होने से बालकिशन व मृतक देवीलाल उर्फ कालु धाकड़ कनेरा से सुबह अपनी मोटर साईकिल पर लेकर जावरा के लिये रवाना हुऐ। दिन मे 11-11रू30 बजे के लगभग अरनिया मण्डी चौराया पर पहुंचे जहा पर बालकिशन अपनी मोटर साईकिल को तेजगति से चला रहा था। रास्ते में अरनिया मण्डी चौराया पर अचानक मोटर साईकिल के ब्रेक लगाया तो मोटरसाईकिल का बैलेन्स बिगड जाने से दोनो मोटर साईकिल से गिर कर एक्सीडेन्ट हो गया। देवीलाल उर्फ कालु के सिर में व अन्य जगहों पर गहरी चोटे लगी। बालकिशन धाकड के शरीर पर भी चोटे व रगड लगी। घटनास्थल चौराया पर आस पास के लोगो की सहायता से देवीलाल उर्फ कालु को अन्य मोटर साईकिल पर बिठाकर हॉस्पिटल रवाना हुऐ मगर रास्ते में देवीलाल उर्फ कालु धाकड ने दम तोड दिया। देवीलाल की मृत्यु की वजह से दोनो डर गये और पुलिस केस के डर के कारण दोनो ने देवीलाल की लाश को जावरा से एक तुफान गाडी में रखकर बालकिशन, राजा दशरथ धाकड व तुफान गाडी का चालक माजिद उर्फ मैयु पठान तीनो रात को 10 बजे के लगभग कनेरा आये। जहा पर देवीलाल उर्फ कालु धाकड की लाश को कनेरा मे सरसी रोड पर प्रकाश चन्द् के खेत पर गेट खोलकर बिस्तर पर रख कर उपर दरी डाल कर बालकिशन धाकड़ अपने घर कनेरा चले गए। अरनिया मंडी की उक्त एक्सीडेन्ट की घटना चौराया पर लगे सीसीटीवी फुटेज में केद हो गई। जो उक्त सभी के द्वारा देवीलाल उर्फ कालु धाकड का अरनिया चौराया थाना ओधोगिक क्षेत्र जावरा जिला रतलाम एमपी मे एक्सीडेन्ट होने के बाद मृत्यु होने पर डर के कारण मृतक देवीलाल उर्फ कालु धाकड की लाश को प्रकाश धाकड निवासी कनेरा के खेत में रखकर जाना व घटना के सबुत नष्ट करना अपराध पाया गया है। घटना थाना ओधोगिक क्षेत्र जावरा जिला रतलाम की होने से थाना कनेरा से जीरो नम्बर की एफआईआर काटी जाकर अग्रीम अनुसंधान हेतु थाना उधोगनगर जावरा जिला रतलाम पर भिजवाई जाकर तीनो के विरूद्ध प्रकरण पंजिबद्ध किया कराया गया है।

 

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE