BREAKING NEWS
KHABAR : नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : जैन धर्म का श्रेष्ठतम पर्व पर्युषण.. <<     KHABAR : हरनावदा-चीताखेड़ा झील में स्थित रुणिजा के.. <<     BIG NEWS : मालवा के मंदसौर जिले में स्क्रब टायफस का.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG REPORT : नीमच जिले में शासकीय जमीनों के संरक्षण.. <<     KHABAR : आफ्टर केयर तत्त्वों की व्यवस्था के लिए.. <<     BIG NEWS : राजस्थान की निम्बाहेड़ा थाना पुलिस के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में होगी.. <<     KHABAR : हाट मैदान में लगा केमिकल फ्री मेला,.. <<     छतरपुर के देरी रोड पर सूने मकान में चोरी,.. <<     KHABAR : आगामी त्यौहारों को लेकर कुकड़ेश्वर में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : रतलाम में अभिभाषक संघ के चुनाव, अध्यक्ष पद.. <<     BIG NEWS : महू-नीमच नेशनल हाइवे पर भयानक हादसा,.. <<     KHABAR : विद्यार्थियों को मिली शुद्ध पेयजल की.. <<     मुरैना के शनिदेव मंदिर में शनिश्चरी.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
April 15, 2025, 3:21 pm
BIG NEWS : मंदसौर शहर की कोतवाली थाना पुलिस और मुखबिर की पुख्ता सूचना, जैसे ही अवैध मादक पदार्थ लेकर रवाना हुआ ट्रक तो खाकी ने की घेराबंदी, फिर जब पूछताछ कर ली तलाशी तो उड़ गए होश, भारी मात्रा में भरा था माल, सुशील और मोहम्मद इमरान चढ़े हत्थे, पढ़े रवि पोरवाल की खबर

Share On:-

नीमच। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस आशय़ के निर्देश ईकाई के समस्त थाना प्रभारी को दिये गये है कि ईकाई में अवेध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाकर इन पर वैधानिक कार्यवाही की जावे।

इसी तारतम्य मे थाना पुलिस कोतवाली पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक मंदसौर अभिषेक आंनद के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर गौतम सोलंकी व नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर सतनाम सिंह के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी करने वाले आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुये करीब 15 क्विंटल डोडाचुरा जप्त कर 02 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 14-04-2025 को थाना सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर वैधानिक कार्यवाही करते हुये थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा घटना स्थल 10 न. नाका के पास से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल 14 क्विंटल 82 किलोग्राम जो चाक पावडर की आड मे छुपा कर ले जाया जा रहा था। जिसमे कि अवैध मादक पदार्थ जिसकी किमत 59 लाख 28 हजार रुपये को जप्त करने मे थाना कोतवाली पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। इसके अतिरिक्त प्रकरण में 01 ASHOK LEYLAND कंपनी का ट्रक क्रमांक एचपी 17 एफ 7086 किमती 30 लाख रुपये व अन्य कच्चा माल चाक पावडर के कट्टे 300 नग किमती 60  हजार रुपये को भी जप्त किया गया है। प्रकरण में 02 तस्कर जिनके नाम क्रमशः 01 सुशील  सिह पिता बख्तावर सिह उम्र 42 साल निवासी जाति मेहता निवासी कोटा साहीब, थाना कोटा साहीब जिला सिरमोर राज्य हिमाचल प्रदेश, व 02 मो. ईमरान पिता यामीन अली जाति शाह उम्र 28 साल निवासी जगतपुर थाना माझरा जिला सिरमोर  राज्य हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण मे अन्य आरोपियो की तलाश जारी है।

नाम आरोपी- 
- सुशील  सिह पिता बख्तावर सिह उम्र 42 साल निवासी जाति मेहता निवासी कोटासाहीब, थाना कोटा साहीब जिला सिरमोर राज्य हिमाचल प्रदेश
- मो. ईमरान पिता यामीन अली जाति शाह उम्र 28 साल निवासी जगतपुर थाना माझरा  जिला सिरमोर  राज्य हिमाचल प्रदेश

कुल जप्त मश्रुका- 
अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल 14 क्विंटल 82 किलोग्राम किमत 59,28,000
रुपये, 01 ASHOK LEYLAND कंपनी का ट्रक क्रमांक एचपी 17 एफ 7086
किमती 30 लाख, अन्य कच्चा माल चाक पावडर के कट्टे 300 नग किमती 60,000 व 01 मोबाईल 30 हजार रुपये।

कुल किमत जप्त मश्रुका- 
90,18,000 रुपये।

पुलिस टीम-
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ थाना प्रभारी कोतवाली,  के नेतृत्व मे थाना शहर कोतवाली पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE