गरोठ। चंदवासा पुलिस ने चंदवासा के आगर जाने वाले कच्चे रास्ते जंगल मे से ताश पत्ती खेलते हुए पुलिस ने 6 आरोपीयों को पकड़ा उनके कब्जे से 52 ताश पत्ती सहित 3700 जप्त किये।
पुलिस ने तासपत्ती खेलते हुवे मुकेश पिता मदनलाल तिवारी निवासी चन्दवासा, भगवान पिता रतनलाल मैहर निवासी चन्दवासा, कारुलाल पिता देवीलाल माली निवासी चन्दवासा, सुरेश पिता मुंशीलाल डगले निवासी चन्दवासा, हीरालाल पिता मांगीलाल माली निवासी चन्दवासा, कवंरलाल पिता नानुराम माली निवासी आवरा थाना शामगढ को पकड़ा।