नीमच। पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच अंकित जायसवाल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब के विरुम्द अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु सभी अनुविभागीय अधिकारीयों एवं थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्ता पुलिप्त अधीक्षक महोदय नीमच श्री नवल सिंह सिसोदिया व एसडीओपी महोदय मनासा श्रीमती निकिता सिंह के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा की पुलिस टीम द्वारा अवैध हाथ नही की 60 लीटर कच्ची शराब के साथ शातिर अन्तरर्राजतीय चोर को किया गया गिरफ्तार।
दिनांक 21-05-2025 को प्रक्षर गुलाल गुर्जर को मुखबिर सुवना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति दो प्लास्टिक की कनी में हाथ नहीं की कथ्य शराब लेकर सनाता रामपुरा रोड न्यू बायपास तिराहा पर बने याची प्रतिक्षालय के किसी का इंतजार कर रहा है। मुधाबीर सूमना पर कार्यवाही की दूर आरोपी भोला बाध्या पिता मुकेश बाछड़ा निवासी बर्दिया बाना मनासा के कामों से दो केनों में भरी औध शराब 30-30 सीटन कुल ७० लीटर हाथ नहीं की कमी समजत कर आरोपी को गिरफतार किया गया है तथा थाना मनासा पन अपराध में 2182025 भाग 34(2) आबकारी एक्ट कामद किया गया है। चा आरोपी ठेगाना इन्द्रप्रदेश कर्नाटक एवं गोवा से चोरी के प्रकरणों में वांछित है जिसकी गिरास्तानी की सूचना संबंधित पुलिस को उपलब्ध कराई गई। आरोपी थाना मनासाका स्थाई वारटी होकर फरार था।
अक्षय उर्फ भोला बारुडा पिता मुकेश बाछड़ा निवासी बर्दिया थाना मनाला दो बनी में भरी अवैध हाथ नहीं की कच्ची शराब 60 लीटर किमती 6000 रु. थाना मनासा के संउनि राजकुमार यादव प्रजार गुलाल गुर्जर आर अनिल असदार, आर, अनिल धनगर बार दीपक संन, आर. कुशलपाल का समानीय योगदाना।