BREAKING NEWS
KHABAR : नीमच जिले के जीरन में पशुओं पर लम्पी वायरस.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : शनिचरी अमावस्या पर उमड़ी श्रद्धालुओं की.. <<     BIG NEWS : मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ का.. <<     KHABAR : ओंकारेश्वर में शनिचरी अमावस्या पर नर्मदा.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : सरकार की पहल अब मिलेगा शुद्ध प्रोडक्ट,.. <<     खलबुजुर्ग में सड़क निर्माण रोकने की शिकायत.. <<     खरगोन में राजमाता अहिल्याबाई होलकर की 330वीं.. <<     BIG REPORT : असावती नदी की जानलेवा पुलिया से आखिर कब.. <<     KHABAR : बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सेवा, सुरक्षा.. <<     शुजालपुर में बजरंग दल जिला संयोजक पर.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : स्थानीय गांव के मध्य स्थित अति प्राचीन.. <<     शुजालपुर में किसानों का बीमा कंपनियों के.. <<     KHABAR : जिले के मायापुर गांव में एक चौंकाने वाला.. <<     KHABAR : चीताखेड़ा एवं हरनावदा गांव की सीमा पर.. <<     NEWS : अतिवृष्टि की संभावना को देखते हुए आज 23.. <<     NEWS : प्रतापगढ़ जिले की छोटीसादड़ी पंचायत समिति.. <<     NEWS : नवजात शिशु बालिका का स्वागत कर राजकीय.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
May 22, 2025, 5:15 pm
BIG NEWS : गुमशुदगी का खुलासा करते हुए हत्या का प्रकरण दर्ज कर एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, पढे़ रवि पोरवाल की खबर 

Share On:-

मंदसौर। जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ विनीत कुमार असल के निर्देशन में परबासिंह अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ एवं गजेन्द्रसिंह राव आरपीएस पुलिस अधीक्षक पुत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रतापगढ लक्ष्मणलाल उनि के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 6 माह पूर्व गुमशुदा आकाश गायक के मामले का खुलासा करते हुए हरया का प्रकरण दर्ज कर एक अभियुक्त को गिस्तार किया गया।

 
घटना का विवरण दिनांक 27.11.2024 को प्रार्थी दिलखुश पुत्र कैलाश नायक निवासी पिपलिया मंडी जिला मद‌सौर ने थाना प्रतापगढ़ पर रिपोर्ट दर्ज कराई की प्रार्थी का नाई आकाश पिता कैलाश चंद्र नायक निवासी टीलाखेडा पिपलियामंडी जिला मदतौर जो विगत लगभग 3 माह से लापता हैं, जो सितंबर माह में रानू पिता पन्नालाल डिग्रेर निवासी कन्नी बरती प्रतापगढ़ के यहा रहने की बोलकर गया था। उसके बाद एक बार उसका फोन दिनांक 15.10.2004 को आया था। उसके बाद उसका कोई कोन नहीं आया और नहीं कोई साबर मिली। दिनांक 15.11.2024 को प्रतापगढ़ निवासी रानू ने व्हाट्सएप कॉल करके कहा की आपका नाई दिनाक 22.10.2024 से लापता है और उसका कोई मोबाइल भी नहीं लग रहा है. बंद बाड़ा रहा है। गानू ने मुझे कहा कि आपका भाई हिलार हरियाणा की बोलकर यहा से गया था। उक्त महिला के अनुसार दिनांक 23 एवं 24 अक्टूबर को आकाशा से बात हुई थी। उसने यह कहा था कि में हिसार पहुँम गया हूं। उसके बाद कोई फोन नहीं आया। वगैरा पर थाना प्रतापगढ़ पर एभगीजर नम्बर 86/2024 दर्ज की जाकर गुमशुदा का नायक की तलाश शुरू की गई। 


टीम द्वारा की गई कार्यवाही मामले में मुमशुदा की तलाश हेतु असूचना एवं तकनीकी सबसे प्राप्त किये गये। पुलिस टीन द्वारा काफी तलाश के बावजूद मुमशुदा आकाश नायक का कोई सुरुग नही मिलने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस समीक्षक महोदय विनीत कुमार बंसल ने वृत्ताधिकारी प्रतापगढ़ को मामले में गुमशुदा आकाश की तलाश हेतु विशेष टीम का गचन कर मामले का खुलासा करने के निर्देश दिये। वृताधिकारी प्रतापगढ़ द्वारा इस मामले में गुमशुदा की तलाश हेतु ूंल ल थानाधिकारी प्रतापगढ़ को नेतृत्व में विशेष टीम का गहन किया। उच्चाधिकारियों के निर्देशन में पुलिया टीम द्वारा गुमशुदा आकाश नायक के परिजनों व मित्रों से गहन पुछताछ की गयी। तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण करने पर यह ज्ञात हुआ कि गुमशुदा आकाश गुम होने से ठीक पहले हिसार (हरियाणा) निवासी मांगेरान मलिक नाम के व्यक्ति के निरन्तर संम्पर्क में था तथा उसकी मोबाईल की लास्ट लोकेहान भी हिसार में होकर वही होना पाया गया है। जिस पर पुलिस टीम को हिसार भेजा गया। पुलिस टीम संदिग्ध मांगेराम मलिक को राणा लेकर प्रतापगढ़ पहुँचे। जिससे गहन पुछता की गई तो मागेरान ने गुमशुदा आकाश को बोजनाबद्ध तरीके से मारापराव से हिसार बुलाकर आकाश को सिर में पीछे से राड से वार कर उसे नहर के बहते पानी में फेंक कर हत्या कर देने की बात स्वीकार की। मामले में प्राप्त तथ्यो व मांगेराम के बयानों के आधार पर गुमशुदा आकाश की हिसार में हत्या होना व हत्या कर सबुत मिटाने के मामले में प्रकरण दर्ज किया गया। अभियुक्त मांगेराम को प्रकरण में गिरफ्तार कर घटना के कारणों के संबंध में पुछताछ की जाकर अनुसंधान जारी है। 


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः मांगेराम पुत्र करतार सिह जाट उम्र 38 साल निवासी मकान नम्बर 40, गली नम्बर 03. न्यु आदर्श कालोनी पुलिस थाना आजाद नगर जिला हिसार राज्य हरियाणा 
गठित पुलिस टीम -
1. लक्ष्मणलाल उ.नि. थाना प्रतापगढ 
2. कृष्णलाल हैडकानि. 152 थाना प्रतापगढ 
3. जोगाराम कानि. 124 थाना प्रतापगढ 
4. मनोज कानि. 122 थाना प्रतापगढ 
5. हरिराम कानि. 654 थाना प्रतापगढ 
6. मुकेश कानि. 372 थाना प्रतापगढ 
7. अरविन्दसिंह कानि. 418 साईबर सैल प्रतापगढ 
8. पंकज पाटीदार कानि. 216 साईबर सैल प्रतापगढ

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE