नीमच। हमारे भ्राता एवं देवेन्द्र, अरविन्द, जयवन्त, शैलेन्द्र, महेन्द्र, प्रदीप, प्रमोद के काकासा तथा डॉ. नेहा, इंजि. निधी के पूज्य पिताजी विनोदकुमार कोठीफोड़ा का स्वर्गवास आज दिनांक 16 जून 2025 सोमवार को हो गया है। जिनकी शवयात्रा सांय 5 बजे निवास स्थान एल-114, इंदिरा नगर, सत्यसांई स्कूल के पास से शव वाहन द्वारा नीमच सिटी रोड़ मुक्तिधाम जावेगी।
प्रतिष्ठान
अरिहन्त ट्रांसपोर्ट, नीमच
शोकाकुल-
चन्द्रराज, माणकचन्द कोठीफोड़ा एवं समस्त परिवार (पिपलियारावजी वाले) नीमच