BREAKING NEWS
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : चीताखेड़ा-रंभावली मार्ग पर गाड़ी सीजिंग के.. <<     KHABAR : जनकल्याण कारी योजना कर्मकार मण्डल में.. <<     BIG NEWS : शहर ब्लॉक कांग्रेस ने नवागत कांग्रेस.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<     NEWS : हर जीव को अपने कर्म के अनुसार सुख-दुख भोगना.. <<     NEWS : झांझरिया तालाब में गार्डन, दो पोण्ड,.. <<     NEWS : लायंस क्लब चित्तौड़गढ़ का वर्ष 2025-26 की नई.. <<     NEWS : डा सेठिया सर्वसम्मति से जैन दिवाकर संगठन.. <<     KHABAR : आदिवासीयो की आवाज बनकर उभरे मनीष पोरवाल,.. <<     NEWS : पूज्य सिंधी पंचायत विकास समिति चित्तौड़गढ़.. <<     NEWS : बस्सी से सांवरियाजी तक की दो दिवसीय.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     NEWS : सैनिक स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी बाबूलाल.. <<     KHABAR : सेमली ईस्तमुरार के ग्रामीणो ने कारवाई को.. <<     KHABAR : बीमा कंपनी द्वारा धोखाधड़ी का मामला आया.. <<     माउंट आबू में भालुओं का बढ़ता आतंक, SDM ने बुलाई.. <<     KHABAR : यदुवंशी नारायणी सेना जिला कार्यकारिणी का.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : एमपी सरकार को संविदा कर्मचारियों की.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
July 1, 2025, 12:20 pm
BIG REPORT : नीमच जिले के ग्राम बमोरा में दबंग ने किया दलित व्यक्ति के कब्जे वाली शासकीय जमीन पर पक्का निर्माण, रोकने पर दी जातिसूचक गालियां, शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं लिया कोई एक्शन, पीड़ित ने लगाई गुहार, पढ़े भगत मांगरिया की खबर 

Share On:-

चीताखेड़ा। शासकीय भूमि पर अवैधानिक तरीके से कब्जा कर अपना आधिपत्य स्थापित करना, जमीन के लालची भू-माफिया कहें या अतिक्रमणकर्ता अपनी बहादुरी समझते हैं। इतना कुछ हो जाने के बावजूद भी भू-राजस्व विभाग के आलाधिकारियों को शिकायत मिलने के बावजूद भी उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होना यह दर्शाता है कि कहीं न कहीं उनकी भी मिलीभगत है। जहां देखो जिस गांव में देखों अतिक्रमण की बाढ़ आई हुई है। जहां आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति ऐसा करता है उन्हें तत्काल भूमि से अतिक्रमण हटाकर बेदखल कर कानूनी पचड़े में उल्झा दिया जाता है। वहीं रसूखदार धनाढ्य लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। वैसे देखा जाए तो अतिक्रमण मामले में कोई गांव अछूता नहीं है।
ऐसा ही कुछ समीपस्थ ग्राम बमोरा में देखने को मिला है। ग्राम बमोरा का एक गरीब व्यक्ति विकास बलाई विगत 25 सालों से पशुओं को बांधता आ रहा उक्त शासकीय कब्जे वाली जमीन पर दबंग रसूखदार धनाढ्य व्यक्ति देवीलाल पाटीदार द्वारा मुख्य मार्ग से लगी बेशकीमती शासकीय भूमि पर अवैधानिक तरीके से बिना किसी के रोक-टोक के अवैध रूप से पक्का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसकी शिकायत 6 माह पूर्व 2 फ़रवरी को थाना पुलिस थाना जीरन में की गई है। लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
उल्लेखनीय है कि ग्राम बमोरा में पटवारी के संरक्षण में कथित दबंग व्यक्ति द्वारा पक्का निर्माण किया जा रहा है। बमोरा निवासी विकास बलाई का कहना है कि 6 माह पूर्व से गांव के मुख्य मार्ग से लगी मेरे कब्जे वाली बेशकीमती शासकीय भूमि पर दबंग देवीलाल पाटीदार द्वारा धन और बाहूबल के दम पर अवैधानिक तरीके से कब्जा कर अवैध रूप से पक्का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसकी शिकायत लिखित में 6 माह पूर्व 28  फरवरी को भी जीरन पुलिस थाने को की गई, परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और रसूखदार धनाढ्य व्यक्ति अपने धन और बाहूबल के दम पर एक बार फिर से मेरे कब्जे वाली जमीन पर पक्का निर्माण कार्य किया जा रहा है। मेरी पत्नी गीता बाई मौके पर रोकने गई तो मौके पर मौजूद देवीलाल पिता हीरालाल पाटीदार और राधेश्याम पिता देवीलाल पाटीदार ने उससे जाती सूचक गंदी-गंदी गालियां दी और अपमानित शब्दों से दुत्कारा गया और वहां से नहीं चले जाने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसकी रिपोर्ट भी पुलिस अजाक्स नीमच एवं पुलिस थाना जीरन में 28 जून को लिखित में की गई। लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। 
बमोरा पंचायत हल्का मोज़ा पटवारी सीमा मालवीय से संबंधित मामले की जानकारी लेना चाही तो संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। इससे यह सिद्ध हो जाता है कि अतिक्रमणकर्ता को पटवारी का संरक्षण प्राप्त है।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE