मनासा। ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बड़कुआ द्वारा बोरी बंधान डैम का निर्माण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला समन्वयक बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू महेंद्र सिंह भाटी, मेंटर प्रहलाद धनगर बढ़िया, डॉ राम धनगर आंतरी माता, डॉ राम धनगर बड़कुआ की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
उक्त डैम निर्माण ग्राम के सहयोग प्रस्फुटन समिति के सदस्यों और बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू के छात्रों द्वारा किया गया। जिसमें हरचंद धनगर देवरी खवासा, विनोद धनगर बरथुन, कपिल राठौड़ आंतरी माता, मांगीलाल धनगर बड़कुआ, पंकज राठौर बड़कुआ, रघुनंदन मालवीय बनी, तथा सभी ग्रामीणजन उपस्थित थे।