चित्तौड़गढ़। उप्रावि 14 वर्ष आयु वर्ग छात्र-छात्रा की जिला स्तरीय थ्रो बॉल, बॉक्सिंग व मिनी गोल्फ की चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता गुरूवार को राउप्रावि गाड़ी लौहार में प्रारम्भ हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत थे। अध्यक्षता नप सभापति संदीप शर्मा ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद नवीनसिंह तंवर, भामाशाह रमेशचन्द्र चंचलानी, पार्षद विजय चौहान, संदीप सिंह अरोड़ा, उप जिला शिक्षा अधिकारी शा.शि. उदयपुर मंडल गोवर्धनलाल खटीक थे। संस्था प्रधान नोसर जाट, पारस टेलर, श्याम सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। स्वागत उद्बोधन संस्था प्रधान नोसर जाट ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ जिले के उप्रावि की निजी व सरकारी विद्यालयों के 30 टीमों के 400 खिलाड़ी उपस्थित हुए। प्रथम दिन थ्रो बॉल के मैच हुए जिसमें बालिका चन्देरिया की टीम ने ओछड़ी व गाड़ी लौहार की टीम ने सैंती की टीम को पराजित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जाड़ावत ने खिलाड़ियों को अपने उद्बोधन में कहा कि खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है तथा अनुशासन की भावना बढ़ती है। अध्यक्षीय उद्बोधन में संदीप शर्मा ने खिलाड़ियों से खेल को खेल की भावना से खेलने का आग्रह किया तथा विद्यालय के रंगरोगन कराने तथा बालिकाओं के लिए शौचालय बनाने की घोषणा की। मुख्य निर्णायक सत्यनारायण सेन ने प्रतियोगिता की जानकारी दी।
इस अवसर पर व्याख्याता शाशि रेखा चौधरी, शाशि रतन गुर्जर, दिलीपसिंह, जोगेन्द्रसिंह, कमल मीणा, सुमित्रा पूर्बिया, महेन्द्र लोट, जगदीश खटीक, दिनेश चावला, उमेश खटीक आदि ने प्रतियोगिता में सहयोग दिया। विद्यालय भामाशाह रमेशचन्द्र चंचलानी की ओर से खिलाड़ियों के लिये स्नेहभोज का आयोजन रखा गया। संचालन शाशि पारस टेलर ने किया।