मनासा। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनासा की होनहार व प्रतिभाशाली छात्रा कु रवीना बंशीलाल गरासीया का चयन भाला फेंक प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर हुआ है जो उज्जैन सम्भाग का नेतृत्व करेगी। रवीना की इस गौरवशाली उपलब्धि पर विद्यालय की छात्राओं सहित स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुवे उनके राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की शुभकामना दी है।
उक्त जानकारी देते हुवे विद्यालय के प्राचार्य राकेश विजयवर्गीय ने बताया कि विद्यालय की छात्रा कु रवीना गरासिया ने विगत दिनों शालेय संभाग स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुजालपुर में संपन्न हुई, जिसमें रवीना ने भाला फेंक प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुवे प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का किया।
प्राचार्य विजयवर्गीय ने बताया कि विद्यालय की छात्रा रवीना तहसील के छोटे से गांव मोखमपुरा के किसान परिवार की बेटी है। रवीना के चयन में विद्यालय के खेल शिक्षक राम कुमार बागवान का योगदान सराहनीय रहा।
विद्यालय के प्राचार्य राकेश विजयवर्गीय एवं समस्त स्टाफ सदस्यों ने रवीना को बधाई दी एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।