नीमच। अर्न्तजिला फुटबॉल स्पर्धा का रोमांचक फायनल मैच 4 दिसम्बर को एनएफसी विरूद्ध चर्चिल ब्रदर्स के बीच खेला गया। इस टक्कर के मुकाबले को एनएफसी के युवा खिलाडियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए 2-1 से अपने नाम किया। एनएफसी के युवा खिलाडी अनिल और रोशन के शानदार गोल ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। एनएफसी के विजेता बनने पर 7100 रूपये का का नगद पुरस्कार व चर्चिल ब्रदर्स को 4100 रूपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।