पिपलिया मंडी। युवा क्रिकेट क्लब सिंदपन सौंधिया में आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट समापन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि बूढ़ा मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राणा, मल्हारगढ़ जनपद उपाध्यक्ष फकीरचंद धनगर, सरपंच प्रतिनिधि सिंदपन अर्जुन सिंह परिहार (पाटिल) व काचरिया कदमाला सरपंच नैन सिंह व मुंदड़ी सरपंच राजेश मालवीय, सचिव मुकेश जैन, अमृतलाल सिनम और आयोजनकर्ता भीमसिंह, प्रताप सिंह और अर्जुन सिंह राजेंद्र सिंह और सभी ग्रामवासियों ने टूर्नामेंट में सहयोग दिया।
जिसमें फाइनल मुकाबला ढाबला और थडोद के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए थडोद ने 12 ओवर में 109 रन 5 विकेट खोकर बनाये। जवाब में ढाबला 12 ओवर में 77 रन पर ही ऑल आउट हो गई। जिसमें थडोद टूर्नामेंट की फाइनल विजेता टीम रही। जिसमें प्रथम पुरस्कार, राजेंद्र सिंह राणा द्वारा 11111 रुपए विजेता टीम को दिए गए और द्वितीय पुरस्कार मल्हारगढ़ जनपद उपाध्यक्ष फकीरचंद धनगर की तरफ से 5555 रुपए उपविजेता टीम को दिए गए।
मैन ऑफ द सीरीज सुरभि विद्या मंदिर मुंदड़ी की तरफ से 1111 रुपए धर्मपाल सिंह को पुरस्कार के रुप में दिए गए। वहीं अर्जुन सिंह परिहार सरपंच प्रतिनिधि की तरफ से प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी दी गई। कार्यक्रम के अंत में अर्जुन सिंह परिहार सरपंच प्रतिनिधि ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।