BREAKING NEWS
BIG REPORT : नीमच शहर के दो परीक्षा केंद्रों पर हुई.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर ने किया.. <<     KHABAR : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     EXCLUSIVE INTERVIEW : लोकसभा चुनाव में अफीम की एंट्री,.. <<     BIG BREAKING : सिंधिया की मां माधवी राजे की तबियत.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : नगर में मतदाता जागरूक अभियान चलाया, प्रेस.. <<     KHABAR : लोकसभा चुनाव 2024 के तहत इस संसदीय क्षेत्र.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : लोकसभा निर्वाचन 2024- कलेक्टर चौहान ने शांति.. <<     KHABAR : लोकसभा निर्वाचन 2024- बहुमंजिला आवासीय.. <<     GROUND ZERO: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा महिला.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, जिले में.. <<     KHABAR : उच्च न्यायालय खण्डपीठ में रक्तदान शिविर.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : मतदान का महत्व बताने निकाली बाइक रैली,.. <<     KHABAR : नयागांव में मतदाता जागरूकता अभियान का.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
January 4, 2023, 4:21 pm
BIG NEWS : वीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट, 90 खिलाडिय़ों की हुई नीलामी, इंडियन क्रिकेट टीम और आईपीएल के खिलाड़ी भी बिखेरेंगे जलवे, 13 जनवरी को होगा भव्य शुभारंभ, पढ़े पीडी बैरागी की खबर 

Share On:-

मंदसौर। 13 जनवरी से शुरु होने वाले वात्सल्य पब्लिक स्कूल के वात्सल्य प्रिमीयर लीग (वीपीएल) में 90 खिलाडिय़ों की नीलामी हुई। सभी छह टीमों के मालिकों ने कप्तान का चयन पहले ही कर लिया था। इसके बाद कप्तान और अन्य टीम के महत्वपूर्ण सदस्यों के साथ मिलकर खिलाडिय़ों की बोली लगाकर उन्हें खरीदा। महत्वपूर्ण बात यह रही कि वीपीएल में भारतीय टीम का हिस्सा रहा खिलाड़ी भी नूतन स्टेडियम में अपने जलवा बिखेरेंगा। इसके अलावा आईपील और मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेल चुके खिलाड़ी भी शामिल हुए है। 

13 जनवरी से भव्य समारोह के साथ दस दिवसीय वीपीएल का शुभारंभ होगा। जिसमें इंडियन आइडल विनर विभोर पराशय और तारे जमीं पर फिल्म के अभिनेता दर्शील सफारी भी शिरकत करेंगे। इसके अलावा एमडीसीए के पदाधिकारियों की इस टूर्नामेंट के शुभारंभ में उपस्थित होने की संभावना बन रही है।

यह भारतीय खिलाड़ी होगा राज राइडर्स का कप्तान-

देशभर से कुल 633 खिलाडिय़ों का ऑनलाईन पंजीयन वीपीएल के लिए हुआ। इसमें तीन सौ खिलाडिय़ों का चयन कर उनकी नीलामी हुई। महत्वपूर्ण बात यह रही कि भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे राज राईडर्स के कप्तान होगे। पांडे 2014 में न्यूजीलैंड वनडे और टेस्ट मैच खेलने गई भारतीय टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा वह आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग की तरफ से भी खेल चुके हैं। इसे अलावा 2016-17 में आईपीएल विजेता मुंबई इंडियन का हिस्सा रहे दीपक मुनिया मंदसौर इंडियन के कप्तान होगे। एक और बड़ा नाम शुभम गढवाल इस टूर्नामेंट में मंदसौर मॉरवरिक्स की तरफ से खेलेंगे। शुभम आईपीएल में राजस्थान रॉयल का हिस्सा रहे हैं। वहीं आईपीएल में केकेआर की तरफ से खेल चुके अशोक शर्मा को राज राइडर्स की टीम ने खरीदा। एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि पार्थ साहनी भी सफल इलेवन के लिए खेलेंगे। पार्थ मप्र टीम के कप्तान है और कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में मप्र के लिए प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इस टूर्नामेंट में करीब पच्चीस से तीस खिलाड़ी ऐसे है जो रणजी ट्रॉफी और मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेल चुके हैं।

इनकी लगी सबसे ज्यादा बोली-

नीलामी में मंदसौर इंडियन टीम के मंदसौर मॉवरिक्स टीम के ऑनर उद्योगपति विशाल गोयल, क्रिक स्पारटेंस टीम के ऑनर खिलाड़ी एवं व्यवसायी मनीष बग्गा, राज राईडर्स टीम के ऑनर सुधीर लोढा, मंदसौर इंडियन टीम के ऑनर व्यवसायी एवं समाजसेवी वेदांत गनेड़ीवाल, सफल इलेवन टीम के ऑनर कॉलोनाईजर रमेश अग्रवाल व कॉलोनाईजर एवं व्यवसायी मोहन मेघनानी और मंदसौर स्ट्राइकर टीम के ऑनर व्यवसायी रजत डोसी के अलावा टीम ऑनर के सहयोगियों ने हिस्सा लिया। इसमें सबसे ज्याद बोली मंदसौर के सुनील शर्मा की लगी। इसके अलावा सतना के अभिषेक पाठक, मंदसौर के संस्कारसिंह, आईपीएल खिलाड़ी शुभम गढ़वाल और मंदसौर के यश पाटीदार भी उच्चतम बोली में नीलाम हुए।

किस टीम की कौन संभालेगा कमान-

टीम कप्तानों का चयन पहले ही टीम मालिकों ने कर लिया था। इसमें सफल इलेवन की कप्तानी सिद्धार्थ पाटीदार, मंदसौर मॉरवरिक्स की कप्तानी मोहित ऐहलावत, क्रिक स्पारटेंस की कप्तानी राकेश ठाकुर, राज राइडर्स की कप्तानी ईश्वर पांडे और मंदसौर इंडियन की कप्तानी दीपक मुनिया करेंगे।

यह रहेगे सभी छह टीमों का हिस्सा-

सफल इलेवन-सिद्धार्थ पाटीदार(कप्तान), समीर खान, अर्पित गौड, राज प्रजापति, निर्भय गौड़, शैलेंद्र चरिथानी, समीर चौधरी, अक्षय पांडे, पार्थ साहनी, अक्षयसिंह, क्षितीज दानिया, सुनील शर्मा, कमलसिंह, भारत कुमावत और पलाश जैन।
मंदसौर मॉरवरिक्स-मोहित कुमार अहलावत(कप्तान), धीरेेंद्र नोगिया, इकबाल मेव, धमेंद्र, पंकज पाटिल, धु्रवसिंह, विनय मेकाड़ी, इमरान खान, नरेंद्र बानेठिया, रितीक मुवारा, मुकुर चौहान, नवनीत विर्क, शुभम गौरहवाल, सत्येंद्र साहु, राजेंद्रसिंह।

क्रिक स्पारटेंस- राकेश ठाकुर (कप्तान), निलेश खोखर, राहु कुमार यादव, मनीष पाटीदार, हरीश पाटीदार, शिवम द्विवेदी, निलेश टांक, हिमांशु शिंदे, सांकेत श्रीवास्तव, अभिजीत सरनाथ, कुशाल बोराना, गौतम रघुवंशी, जावेद चौधरी, साले गौरी, मनीष बग्गा।

राज राईडर्स- ईश्वर पांडे (कप्तान), विवेक भावसार, नवनीत मावर, मोहित झावा, कपील सारस्वत, गौरव गुप्ते, महेंद्र गौड, नवीन शर्मा, बंटी क्रिश, संस्कारसिंह, अशोक शर्मा, सुमित चिकारा, गुरदीप सौढी, शुभम सिसौदिया और अजय रोहरे।

मंदसौर इंडियन- दीपक पुनिया (कप्तान), हिमांशु चौहान, अंकीत दाने, यश पाटीदार, समीर पोरवाल, दिलीप चंद्रावत, आक्षय शिंदे, अश्वीन दास, धर्मेश पटेल, देवेंद्र बैरागी, एमएस अंसारी, अक्षय तोमर, वेदांत गनेडीवाल, चिंनु विजयवर्गीय, विश्वजीत चौबे।

मंदसौर स्ट्राइकर- अंकुश सिंह (कप्तान), अंकुर मलिक, कुलदीप गेही, पवन सिसौदिया, मनास कुमावत, दीपक चंद्रावत, नईम खान, वैभव गुप्ते, संदीप मित्तल, अभिषेक पाठक, त्रिशाल त्रिवेदी, त्रिपुरेशसिंह, तपेश नागर, मुन्नवल जागीर, रजत डोसी।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE