BREAKING NEWS
BIG NEWS : लोकतंत्र का महापर्व, शाम 06 बजे तक आठों.. <<     NEWS : अधिकारी ग्रीष्मकाल में पेयजल की नियमित.. <<     NEWS : 11 टन से अधिक अवैध खेर की लकड़ी जब्त, आईशर ट्रक.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : नगर में प्रशासनिक अमले व निर्वाचन में लगे.. <<     NEWS : नाकाबंदी के दौरान कार में परिवहन किया जा.. <<     NEWS : डॉ सेठिया की सीट बेल्ट बांधने की मुहिम ने.. <<     KHABAR : भारत निर्वाचन आयोग प्रेक्षक सिद्दीकी ने.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : नीमच के पटवा स्कूल के छात्रों ने मारी.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : गांव दूदरसी में 81 प्रतिशत हुआ मतदान,.. <<     BIG NEWS: गरोठ विधानसभा के बरडिया अमरा गांव पहुंची.. <<     BIG NEWS : एमपी की 8 लोकसभा सीटों में मंदसौर का.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन व पुलिस.. <<     KHABAR : शहर के सबसे अधिक सदस्यों वाले सरावगी व.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : लोकसभा निर्वाचन के तहत कुकड़ेश्वर में.. <<     BIG NEWS : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत निर्वाचन कार्य.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
February 27, 2023, 10:40 am
KHABAR : आदिवासी भील समाज सेवा संगठन के तत्वावधान में मनाई मां शबरी की जयंती, मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा- शिक्षा के बिना किसी भी समाज का विकास नहीं हो सकता, पढ़े खबर 

Share On:-

नीमच। नशा सामाजिक बुराई है इसके त्याग के बिना किसी भी समाज का विकास नहीं हो सकता। शिक्षा का संस्कार बिना समाज विकास नहीं कर सकता है मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार शराब के आते बंद कर समाज विकास की अवधारणा को नया रूप देगी। लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार बहनों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए लाडली बहना योजना लेकर आई है इसके माध्यम से ₹1000 प्रतिमा सभी महिलाओं को राशि प्रदान की जाएगी। 

यह बात मध्य प्रदेश शासन के लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कही। वे आदिवासी भील समाज सेवा संगठन के तत्वावधान में रविवार को शाम 5 बजे भील समाज के आराध्य देवी माता सभी जयंती के उपलक्ष में मनासा नाका स्थित शबरी आश्रम में आयोजित धर्म सभा में बोल रहे थे उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ मिल समाज को मिले तभी समाज का विकास हो सकता है।क्योंकि किसी परिवार का विकास होगा तभी विश्वकल्याण की प्रार्थना सार्थक होती है। मंत्री सकलेचा ने भील समाज के विकास के लिए 10 दिन के भीतर भीतर शीघ्र ही ₹80हजार रुपए की विकास निधि विधायक निधि से देने  स्वीकृति की घोषणा की। विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि भील समाज के महान पुरुष राणा पूंजा ने उदयपुर में महाराणा के साथ देश सेवा की जो आज भी प्रासंगिक है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भील समाज की महिला द्रोपति मुर्मू को राष्ट्रपति बना कर समाज में सभी को समानता का संदेश दिया गया है। गरीब की सेवा श्री राम की सेवा के समान होती है।नशा सामाजिक बुराई है इस का त्याग करेंगे तो समाज का विकास होगा । विधायक दिलीप सिंह परिहार ने ₹1लाख रुपए समाज विकास के लिए विधायक विकास निधि से देने की घोषणा की रतनलाल बाबर ने कहा कि समाज के विकास के लिए हमें शिक्षा का विकास करना होगा एक दूसरे को सहयोग कर आगे बढ़ना होगा सामूहिक विवाह का आयोजन करना होंगे तभी समाज प्रगति कर पाएगा।दिलीप सिंह भूरिया ने समाज विकास के लिए अनेक प्रयास किए थे जो आज भी प्रासंगिक है।नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन ने नगर पालिका विकास निधि योजना से शबरी आश्रम की चारदीवारी निर्माण कार्य स्वीकृत करवाने की घोषणा की।

जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ अरविंद डामोर ने कहा कि सरकार शिक्षा छात्रवृति किताबें स्कूल फीस सब कुछ दे रही है अब समाज के बच्चों को परिश्रम कर शिक्षा अध्ययन करने की आवश्यकता है।समाज आगे बढ़ने के लिए मजदूरी निर्माण कार्ड बनाएं जिसमें छात्रवृत्ति राशन अनेक योजनाओं का लाभ मिलता है।शबरी जयंती महोत्सव के आयोजन से समाज में नई ऊर्जा का संचार होता है रतनलाल मलावत ने कहा कि समाज की उन्नति के लिए आदिवासी छात्रावास की आवश्यकता है। इस अवसर पर नीमच नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, वनवासी कल्याण परिषद की प्रदेश सह प्रमुख स्नेह लता मुंदड़ा, वनवासी  जिला सचिव राजेश वर्मा, अनुसूचित जनजाति   भाजपा मोर्चा के रवि गोयल भी मंचासीन थे।कार्यक्रम से पूर्व सभी अतिथियों ने माता शबरी मंदिर में प्रतिमा के दर्शन किए। कार्यक्रम शुभारंभ माता शबरी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर अतिथियों द्वारा किया गया। सभी अतिथियों को को माता शबरी के चित्र वाला शिल्ड स्मृति चिन्ह साफा प्रदान कर सम्मान किया गया।कार्यक्रम का संचालन पवन भील ने किया। शनिवार रात्रि को शबरी आश्रम पर भजन संध्या आयोजित की गई जिसमें समाज जनों एवं भजन गायक कलाकारों द्वारा माता शबरी के जीवन चरित्र एवं राम के चरित्र पर आधारित विभिन्न भजनों की प्रस्तुतियां दी गई थी। इसमें उल्लेखनीय सेवा देने वाले सभी समाज जनों का सम्मान भी किया गया ।

रैली में उमड़ा आस्था का जनसैलाब-
आदिवासी भील समाज सेवा संगठन के तत्वाधान में भील समाज की आराध्य देवी माता शबरी की जयंती के पावन उपलक्ष में  26 फरवरी रविवार को सुबह 11 बजे मनासा रोड स्थित माता शबरी आश्रम से समाज जनों द्वारा एक भव्य विशाल वाहन रैली निकाली गई । नीमच सिटी पिपली चौक, इंदिरा नगर सहीत नगर के विभिन्न मार्गाे से होती हुई मनासा नाका स्थित माता शबरी आश्रम पर पहुंचकर धर्म सभा में परिवर्तित हुई। कार्यक्रम में दोपहर 3 बजे महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया। 

कार्यक्रम में राजस्थान भील विकास समिति के राष्ट्रीय संस्थापक छितर मल खाटकी ,राजस्थान भील विकास समिति के राष्ट्रीय संयोजक रतनलाल भाबर,, मध्य प्रदेश शासन के लघु उद्योग मंत्री  विधायक ओमप्रकाश सकलेचा ,नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, जिला पंचायत अतिरिक्त सीईओ अरविंद डामोर, सीताराम जाजू महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विजय बाफना कचरू मल गुर्जर रतनगढ़ अनुसूचित जाति जनजाति भाजपा मोर्चा के रवि गोयल ,प्रभु चारण ,ललिता भील सोहन लाल भील, पुष्कर भील, निंबाहेड़ा गोवर्धन भील,शिव सेना के प्रदेश सचिव योगीराज रंजन स्वामी, जिला प्रमुख भगत राम नायक, एडवोकेट विजय चौधरी, कैलाश पवार, नंद लाल अहीर, परसराम देवराया चांद पटेरिया अर्जुन राठौर ,कालू सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य मंजू बाई मांगी लाल भील,  जनपद अध्यक्ष शारदा बाई मदनलाल धनगर, भाजपा नेता संतोष चोपड़ा,  राजस्थान भील इकाई चित्तौड़गढ़ जिला प्रभारी पन्ना लाल भील, मंदसौर भील समाज जिला अध्यक्ष अमर लाल भील, राजस्थान भील विकास समिति पूर्व चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष लालू राम भील, पूर्व भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष केशु राम भील, कार्यक्रम की अध्यक्षता नीमच जिला अध्यक्ष देवीलाल भील, जिला संरक्षक नाना लाल भील, नगर पालिका नीमच वार्ड क्रमांक 8पार्षद दुर्गाशंकर भील, जिला उपाध्यक्ष गोपाल चौहान, जिला सचिव मोहनलाल खाटकी, एकता मंच मध्य प्रदेश उपाध्यक्ष पवन भील, जिला संयोजक हेमराज खाटकी ,आदिवासी एकता मंच जिलाध्यक्ष रतन मलावत, जिला उपाध्यक्ष जगदीश भील, जिला उपाध्यक्ष सालग राम भील ने की ।

कार्यक्रम में नीमच जिले के जावद, सिंगोली ,मनासा, रामपुरा, जीरन, तहसील, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच ,नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद गण, मंडी सोसाइटी एवं समस्त समाज के कार्यकर्ता एवं पूर्व सरपंच उपस्थित थे।

बादाम का प्रसाद वितरण किया-
शबरी जयंती के कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा की ओर से समाज के लोगों को सभी को बादाम का प्रसाद वितरण करवाया गया।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE