नीमच। प्रत्येक साल की तरह इस साल भी वॉईस ऑफ एमपी ने अपने सभी पाठकों को होली के पावन पर्व की बधाई देते हुए सैल्फी अभियान चलाया है। आप भी रंगों से सराबोर होकर अपनी सैल्फी मोबाइल नं. 97534-53732 पर भेज सकते हैं। आपकी सैल्फी को प्राथमिकता के साथ प्रसारित किया जाएगा।