BREAKING NEWS
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने आज मनासा में.. <<     BIG NEWS : नीमच में विद्युत वितरण कंपनी कल फिर.. <<     NEWS : वेदांता की हिंदुस्तान जिंक विश्व स्तर पर.. <<     NEWS : एम अकादमी विद्यालय में अग्निशमन विभाग के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : मनासा नगर मे चली अतिक्रमण हटाओ मुहिम, नगर.. <<     BIG REPORT : कांग्रेस की पूर्व महिला नगर अध्यक्ष ने.. <<     NEWS : जैन मंडल के तत्वावधान में महावीर जन्म.. <<     NEWS :  जिला पुलिस की विशेष टीम में वांछित.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : बीजेपी-कांग्रेस प्रत्यशियों ने भरा.. <<     KHABAR : सवर्धिनी महिला समन्वय शाखा द्वारा दुर्गा.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : गुर्जर समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति.. <<     KHABAR : आरोग्य देवी महामाया आवरी माता जी मेला के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : 24 वर्षीय आमिर खान और किराना शॉप, जब.. <<     KHABAR : बीएसपी प्रत्याशी अर्जुन भलावी ने भरा.. <<     NEWS : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के तहत साडास थाना.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
March 14, 2023, 1:37 pm
KHABAR : जिला कार्यालय तपोभूमि पर आयोजित हुई भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ की बैठक, प्रदेश संयोजक मदन लाल राठौर ने रखी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपनी बात, पढ़े खबर 

Share On:-

नीमच। भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ की बैठक 13 तारीख को संपन्न हुई। जिसमें भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मदन लाल राठौर प्रदेश सहसंयोजक गजेंद्र सकलेचा प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ के कार्यालय मंत्री विनोद गुर्जर भाजपा के जिला के अध्यक्ष पवन पाटीदार भाजपा के जिले के उपाध्यक्ष बंसी लाल राठौर जिले के संयोजक सज्जन शर्मा  भाजपा नेत्री हेमलता धाकड़ सहसंयोजक शैलेंद्र ठाकुर सहसंयोजक अनिल पाटीदार अमर लाल गुर्जर कार्यालय मंत्री निर्भेराम राठौर सहकारिता प्रकोष्ठ के सहसंयोजक अशोक बागड़ी ईश्वर लाल राठौर विक्रम सिंह बाबूलाल गायरी पलासिया दिनेश पाटीदार घनश्याम पाटीदार कैलाश बैरागी विनोद रावत गोपाल मालवीय पुष्पक बाबूलाल जमुनिया कला सज्जन सिंह रुपेश गोयल कनावटी विनोद नागदा कार्यालय मंत्री राधेश्याम पवार बालकिशन कनावटी हीरालाल चौधरी नीमच कन्यालाल रावत आदि सहकारिता प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता उपस्थित थे जिसमें स्वागत भाषण के साथ सज्जन शर्मा ने आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से अवगत कराया गजेंद्र सकलेचा द्वार सहकारिता प्रकोष्ठ की भूमिका एंव को लेकर रणनीति बनाने पर जोर दिया मदन लाल राठौर एवं बंसीलाल राठौड़ द्वारा भी संबोधित किया गया मदन लाल राठौर द्वारा 7 बिंदुओं पर गंभीरतापूर्वक अपनी बात रखी आगामी सहकारिता प्रकोष्ठ 7 बिंदुओं पर कार्य करेगा।
 
1.   हम ने 18000 मतदान केंद्र कमजोर माने हैं मध्यप्रदेश में उन पर सहकारिता प्रकोष्ठ 25 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर कार्य करेगा।
2.  बुथ की मजबुती पर कार्य करना।
3.  हर बूथ पर हर महीने के आखिरी रविवार को माननीय देश के प्रधानमंत्री की मन की बात के कार्यक्रम मे सहकारिता प्रकोष्ठ के कार्यकरता को अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होना।
 4.  25 मार्च बाद सरकार द्वारा खरीदे जा रहे गेहूं केंद्र पर किसानों को कोई परेशानी नहीं हो हर केंद्र पर सहकारिता प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता जाएंगे  समय पर किसानों का माल तू ले किसानों को  छांव में बैठने की व्यवस्था पानी की व्यवस्था है कि नहीं है इन सारी बातों को लेकर हर केंद्र पर सहकारिता प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता जायेंगे।
5. कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों को कर्ज माफ की घोषणा की गई थी परंतु किसानों को कर्जा माफ नहीं किए मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार  उन किसानों का ब्याज माफ करने जा रही है इस बात को डिफाल्टर किसानों तक पहुंचाई जाएगी ।
6.  उचित मूल्य दुकानों पर हितग्राहियों को राशन समय पर मिल रहा है या नहीं मिल रहा है ।
7. जून-जुलाई में सहकारिता प्रकोष्ठ के माध्यम से वृक्षारोपण किया जाएगा। इन 7 बिंदू पर गंभीरता पूर्वक विचार किया गया। आगामी सितंबर महा में सहकारिता प्रकोष्ठ मंडल सम्मेलन किए जाएंगे। इस पर भी चर्चा की गई। इन सारी बातों को गंभीरतापूर्वक मदन लाल राठौर ने रखी कार्यक्रम का संचालन अनिल पाटीदार खजूरी वाला द्वारा किया गया। आभार शैलेंद्र ठाकुर द्वारा किया गया।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE