नीमच। जिले के मनासा क्षेत्र में ट्रेक्टर ट्रॉली की दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। ईश्वर से प्रार्थना हैं कि सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ लाभ हो। यह बात पूर्व विधायक डॉ. संपत स्वरूप ने कही। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना के बाद ज़िले की स्वास्थ्य सुविधाओं की दुर्दशा भी एक बार फिर सामने आ गई है। क्षेत्र में लगातार शासकीय स्वास्थ सेवाओं में कमियाँ उजागर हो रही हैं। ज़िम्मेदार केवल दुर्घटना के समय भावनात्मक संवेदना प्रकट कर इति कर रहे हैं। स्वास्थ सुविधाओं के सुधार के बारे में कोई ठोस नीति के तहत कोई कार्य नहीं हो रहा हैं।
वित्त मंत्री देवड़ा का ज़िला चिकित्सालय की व्यवस्था के सुधार के बारे में दिये गए बयान बहुत ही हास्यप्रद और लीपा पोती करने वाला हैं। देवड़ा जी मनासा विधानसभा क्षेत्र के मूल निवासी हैं और विगत कई वर्षों से लगातार नीमच ज़िले में अपनी उपस्थिति शासकीय और निजी कार्यक्रमों के माध्यम से करवा रहे हैं और ज़िले के ज़िम्मेदार जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन के निरंतर संपर्क में हैं। क्या विगत बीस वर्षों में किसी ने भी ज़िले की स्वास्थ सुविधाओं के बारे में चर्चा नहीं की। अगर उनके संज्ञान में मनासा चिकित्सालय और ज़िला चिकित्सालय में चिकित्सकों और अन्य व्यवस्थाओं की कमी के बारे में जानकारी नहीं हैं तो इस स्थिति का दोषी कौन हैं?
ज़िले के चिकित्सक और अन्य स्वास्थ्कर्मी तो पूरी लगन से अपना धर्म निभा रहे हैं सीमित संसाधन और चिकित्सक एवं पेरामेडिकल स्टाफ़ की कमी के बाद भी तन-मन से दुर्घटनाग्रस्त लोगों की सेवा कर रहे हैं। प्रश्न हैं कि क्या जिम्मेदार अपना धर्म निभा रहे हैं।