मन्दसौर। कृषि ऊपज मण्डी में कुछ दिन पहले तोल कांटे में गड़बड़ी हुई थी, 50 किलो का अन्तर आ रहा था, जिसमें किसानों ने मण्डी कमेटी और व्यापारियों पर मिली भगत का आरोप लगाया था और मण्डी कमेटी में अपनी आवाज उठाई थी। जिसको लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी चौराहा स्थित कांग्रेस कार्यालय पर बैठक बुलाई, जिसमें किसानों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ एक जुट होने को लेकर बैठक बुलाई। किसान नेता ने बताया कि आए दिन मन्दसौर कृषि ऊपज मण्डी में किसानों के साथ आए दिन धोखाधड़ी होती है। कृषि मंडी से किसानों के हमारे पास फोन भी आए कि आप आइए और देखिए हमने जाकर देखा और जांच कर जो साथ मिले उसके अनुसार 41 किलो से 60 किलो तक का गबन हमने पकड़ा है और प्रशासन वह मंडी प्रशासन के संज्ञान में यह बात लाए थे प्रशासन के निर्देशानुसार 6 अप्रैल को पुनः जांच हुई हम यह चाहते हैं कि कृषि उपज मंडी में आए दिन घोटाले हो रहे हैं तब भी मंडी प्रशासन और प्रशासनिक अधिकारी आंख बंद कर कर क्यों बैठे हैं तोल कांटे वाले व्यापारियों को और मंडी कमेटी वालों को मोटा लाभ पहुंचाना चाहते हैं और इस बीच किसान पीस रहा है।