नीमच। प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल मध्यप्रदेश के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी नीमच जिला अध्यक्ष अनिल चोरसिया की अनुशंसा पर पूर्व पार्षद इकबाल कुरेशी को विधानसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्र मंडलम क्रमांक 5 का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उपरोक्त नियुक्ति पत्र को जिम्मेदारी मानते हुए कुरेशी अपनी ओर से पुरी तरह से जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए पार्टी हित में कार्य करने मे सक्रिय रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि पूर्व पार्षद इकबाल कुरेशी अपनी साफ़ स्वच्छ छवि को लेकर अपने वार्ड से निरंतर रूप से कांग्रेस को अच्छी जीत दिलाकर नगर पालिका में खुद दो बार व तीसरी बार अपनी माताजी को चुनाव मैदान में उतारकर पुनः कांग्रेस का परचम लहराने मे पीछे नहीं रहे हैं।
बता दे की पूर्व पार्षद इकबाल कुरेशी अपने वार्ड क्षेत्र में विकास कार्य करने मे सक्रिय रहे हैं साथ ही जनता को मूलभुत सुविधाएं प्रदान करवाने में अहम भूमिका निरंतर रूप से निभा रहे हैं।