जावद। कांग्रेस नवनियुक्त सेक्टर अध्यक्ष पवन संघवी ने बताया कि पुर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजयसिंह शनिवार 28 अप्रैल को सायंकाल जावद पधारेगे। सर्वप्रथम विश्राम भवन पर प्रेसवार्ता करेंगे। उसके पश्चात जावद विधानसभा के मण्डलम/सेक्टर के पदाधिकारीयों के साथ खिमेसरा विहार रामपुरा दरवाजा पर मीटिंग लेंगे।
वहीं कांग्रेस के जावद नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष राजेश राठौड़ सेक्टर अध्यक्ष पवन संघवी एवं विजय तिवारी ने समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो।