BREAKING NEWS
BIG NEWS : नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र में लोकसभा.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : राज्य स्तरीय खेलवृत्ति के लिए आवेदन.. <<     REPORT : जिले में कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : देह व्यापार का भांडाफोड़, जब खाकी ने दी.. <<     BIG REPORT : कलेक्टर दिनेश जैन व एसपी अंकित जायसवाल.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : नीमच की कृषि उपज मंडी और हिमाचल प्रदेश की.. <<     KHABAR : कृषि उत्पादन आयुक्त मई माह की इस तारीख को.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     SHOK SAMACHAR : नहीं रही हुकम बाई न्याती, परिवार में.. <<     KHABAR : जिला जेल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     NMH MANDI: एक क्लिक में देखें कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<     VIDEO NEWS: लोकसभा चुनाव 2024: शाजापुर जिले में इतने.. <<     VIDEO NEWS: एमपी लोकसभा चुनाव में फर्जी वोट का खेल,.. <<     VIDEO NEWS: देह व्यापार मामले में फरार चल रही.. <<     VIDEO NEWS: खरगोन जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
July 12, 2023, 12:49 pm
EXPOSE RANA GANG : कुख्यात गैंगस्टर तोते की तरह कबूल रहा गुनाह, तस्करी के है ये कोड वर्ड, कौन है KS और VS के साथ वकिल साहब, तिलक लगा और बिना तिलक लगा होने का ये सनसनी खेज खुलासा, बता रहें एडिटर नवीन पाटीदार

Share On:-

मध्य प्रदेश राजस्थान का मोस्ट वांटेड 70 हजार का इनामी तस्कर कमल राणा व अन्य 4 साथी अब धीरे-धीरे तोते की तरह पुलिस के सामने अपने गुनाहों का राज उगल रहे हैं। जिस तरीके से वॉईस ऑफ एमपी आपको हर एक अपडेट लगातार बता रहा है कि किस तरीके से कुख्यात तस्कर राणा और उसके गुर्गे मालवा मेवाड़ में सिडीक्रेट ऑपरेट करते और इस ऑपरेट में राणा की घर वाली किस तरीके से बाहर वाली बनकर राणा का साथ देती है वही अब राणा के इस पूरे सिडीक्रेट पर एक और बड़ा खुलासा होने जा रहा है 

जानकारी के अनुसार राणा वाट्सएप्प पर डोडाचुरा व अफीम की किस तरीके से डील करता और पुलिस से बचने के लिये कैसे कोर्ड वर्ड का इस्तेमाल किया जाता इसका खुलसा पुलिस पूछताछ में हुआ है आखिर कौन वो केएस और वीएस और तिलक और बिना तिलक लगने का क्या अर्थ होता है हमारी इस पूरी खबर में समझें,

कमल सिंह राणा के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी मे अन्य सहयोगियों से विरेन्द्र सिंह के माध्यम से लगातार जरिये व्हाट्स अप काल एव वर्चुअल नम्बर से सम्पर्क मे रहता है साथ ही विरेन्द्र सिंह भी कमल सिंह राणा से वर्चुअल नम्बर के माध्यम से ही सम्पर्क मे रहता है। कमल सिंह राणा अपने एक अन्य सहयोगी केसरीमल कुमावत निवासी छाछखेडी जो विरेन्द्र सिह व उसके मादक पदार्थ की तस्करी मे महत्वपूर्ण सहयोगी है तथा जीतु उर्फ जितेन्द सिंह राजपुत निवासी हर्कियाखाल, राजु उर्फ राजेन्द्र सिंह निवासी बोरदिया कला, काकु बाडमेर, हुसैन पिता नाहर मुसलमान निवासी हर्कियाखाल, हनुमान उर्फ भागी मोटा विष्नोई, हनु जाट निवासी बाडमेर, केसरीमल कुमावत से जरिये वर्चुअल व्हाट्स नम्बर से सम्पर्क मे रहता है तथा कमल सिह राणा की तरफ से मादक पदार्थों का कलेक्षन एवं सप्लाई करने हेतु उक्त सभी सहयोगियों से लगातार सम्पर्क मे रहता है। इनके माध्यम से अपना मादक पदार्थ तस्करी का काम करता है। उक्त सभी ने कमल सिंह राणा को निम्बाहैड़ा पुलिस पर हमले की घटना के बाद दिनाक 15 से 18 जुन को जरिये व्हाटृस अप काल करते हुए कमल सिंह राणा को पुलिस के मुवमेंट की सूचना देकर कमल सिंह राणा को जीरन थाना क्षैत्र से बाहर निकलने की कह कर गिरफतारी से बचाने काम किया। विरेन्द्र सिह के द्वारा हनुमान जी उर्फ भागी मोटा विष्नोई निवासी बाडमेर के मोबाईल नम्बर 9009231091 पर व्हाट्स अप चेट की हुई है जिसमे दिनाक 29.04.2023 को 2302 किलो डोडाचुरा 1502/- रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से, तथा 300 किलो 2800/- रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से सौदा तय करने का हिसाब कुल 49 लाख 58 हजार रूपये का किया हुआ है। इसी प्रकार 2302 किलो 2102/- रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से एवं 300 किलो 3600/- रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से कुल 59 लाख 14 हजार रूपये का हिसाब किया हुआ है। इसी प्रकार 3129 किलो 1450/- रूपये प्रति किलो के हिसाब से 45 लाख 37 हजार रूपये का, 3129 किलो डोडा चुरा 2050/- रूपये प्रति किलो के हिसाब से 64 लाख 14 हजार रूपये, 109 किलो 1000/- रूपये प्रति किलो के हिसाब से 10 लाख 9 हजार रूपये, 3500 किलो 1250/- रूपये प्रति किलो के हिसाब से 45 लाख 75 हजार रूपये, 2302 किलो 1500/- रूपये प्रति किलो के हिसाब से 34 लाख 53 हजार रूपये, 300 किलो 2800/- रूपये प्रति किलो के हिसाब से 8 लाख 40 हजार रूपये, 3129 किलो 1450/- रूपये प्रति किलो के हिसाब से 45 लाख 37 हजार रूपये, 109 किलो 900/- रूपये प्रति किलो के हिसाब से 98 हजार रूपये इस प्रकार 1 करोड़ 23 लाख 49 हजार रूपये का हिसाब किया हुआ है, जिसमे 50 हजार रूपये ड्राईवर को घर पर देने तथा 01 करोड़ 23 लाख रूपये विरेन्द्र सिह को देने बाबत् हिसाब किताब किया हुआ है, साथ ही एक अन्य चेट मे कुल 1 करोड़ 24 लाख जमा होने तथा उसमे से 30 हजार रूपये केसरी मल के द्वारा ड्राईवर को देने तथा षेष 1 करोड़ 23 लाख 70 हजार रूपये का हिसाब किताब है।

ये है KS व VS और तिलक और बिना तिलक का अर्थ

विरेन्द्र सिह जाट के मोबाईल मे KS नाम से व्हाट्स अप चेट की हुई हैं जिसमे दिनांक 28.04.2023 को KS ने विरेन्द्रसिंह को फोटो भेज रखा है। फोटो 01 एक सफेद कागज पर पेन से हिसाब का लिखा हुआ है जो इस प्रकार है -2150000 आवक कम्पनी, 750000 लाला बोरदिया, विष्णु 50000 कवरिंग, 50000 भाई साहब वकिल, 300000 जीरन स्टाप, 1000000 KS VS (KS केसरीमल कुमावत VS विरेन्द्र सिंह) इसी प्रकार 2982000 आवक कम्पनी 3000000 जीरन स्टाप VS के हस्ते (KS केसरीमल कुमावत VS विरेन्द्र सिंह) 650000 VS (VS विरेन्द्र सिंह) 500000 गुडडा को दिये VS के हस्ते (VS विरेन्द्र सिंह) 500000 कवरिंग गाडी, 1482000 KS (KS केसरीमल कुमावत) इसी प्रकार एक अन्य चेट मे निम्न हिसाब किया हुआ है जो 2000000 आवक कम्पनी, 2000000 जितु बन्ना, एक अन्य चेट मे दुसरा हिसाब किया हुआ है जो 2000000 आवक कम्पनी, 2000000 KS VS ( KS केसरीमल कुमावत VS विरेन्द्र सिंह), 2527000 आवक कम्पनी, 2000000 गुडडा लाला जितु बन्ना के हस्ते तथा 527000 KS VS ( KS केसरीमल कुमावत VS विरेन्द्र सिंह) हिसाब किया हुआ है। उक्त केसरीमल छाछखेड़ी थाना जीरन का रहने वाला है जो कि कमल सिंह राणा के नाम से मुल्तानपुरा व पिपलिया मण्डी मे कलम की माईन्स लीज पर ले रखी है, जो विरेन्द्र सिंह जाट व कमल सिंह राणा के अवैध कारोबार मे सहयोगी है। इसी प्रकार अन्य व्हाटस अप चेट की हुई हैं जिसमे 49750 कम्पनी आवक 49750 KS VS (KS केसरीमल कुमावत VS विरेन्द्र सिंह) इसी प्रकार एक अन्य व्हाट्स अप चेट मे एक फोटो भेज रखी हैं जिसमें - 02 एक सफेद कागज पर पेन से हिसाब लिखा हुआ है जो इस प्रकार है 1260 KS (KS केसरीमल कुमावत) 188 VS (VS विरेन्द्र सिंह) 1448 तिलक, 196 बिना तिलक का हिसाब किताब लिखा हुआ है। इसी प्रकार अन्य व्हाट्स अप चेट जिसमे 1160 KS (KS केसरीमल कुमावत) 635 VS (VS विरेन्द्र सिंह) 1795 तिलक 960 तिलक KS का हिसाब किताब किया हुआ है। इसमे तिलक का अर्थ (चीरा लगा हुआ डोडा) एवं बिना तिलक का अर्थ (बिना चीरा लगा डोडा) जिसकी कीमत अलग - अलग होने से कीमत भी कम ज्यादा होने से हिसाब कम ज्यादा अंकित है।  5 दिन पूर्व तस्कर कमल राणा सहित 5 लोगो को जयपुर क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने महाराष्ट्र के शिरडी से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की थी।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE