मंदसौर/नीमच। रविवार को भाजपा आईटी सेल के पदाधिकारी और सदस्यों की एक बैठक आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर स्थानीय पद्मावती परिणाम रिसोर्ट में संपन्न हुई, जिसमें सांसद सुधीर गुप्ता मुख्य वक्ता रहे। सांसद गुप्ता ने कहा कि आज का देश बदल रहा है और उन्होंने अपने 10 वर्षीय कार्यकाल में हर वर्ग के लिए कार्य किया है। गरीब को मकान, गरीब को उज्ज्वला योजना का लाभ, आम जनता उपचार के लिए अब किसी के आगे मोहताज नहीं होना पड़ता है। आयुष्मान कार्ड योजना से 5 लाख की गारंटी हमेशा गरीब और आम आदमी की जेब में है। यह कार्य है मोदी सरकार का। आज देश में तेजी से रेलवे का इंफ्रास्ट्रक्चर उन्नति कर रहा है चारों ओर विश्व स्तरीय सड़कों का जल बीछ गया है। इस तरह की कई लाभकारी योजनाएं आज देश में चल रही है जिसका सीधा लाभ आम आदमी तक पहुंच रहा है । यही कारण है कि विश्व पटल पर आज मोदीजी सर्वमान्य नेता के रूप में स्थापित हुए हैं ।
उन्होंने कहा कि आज देश आर्थिक रूप से सुधार हुआ है और देश की अर्थव्यवस्था बहुत अच्छी गति से बढ़ रही है । उत्पादन क्षेत्र में हम विश्व के बड़े बाजारों को चुनौती दे रहे हैं । सांसद गुप्ता ने कहा कि अब हर युवा मोदी जी का परिवार है और इस देश को आगे लाने में युवाओं की बेहतर भूमिका हो इसके लिए हमारे प्रधानमंत्री लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से हमारा यह कर्तव्य है कि केंद्र की लाभकारी योजनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाएं और उसे उसका पूरा लाभ दिलवाने में मदद करें ।
जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने बताया कि भाजपा के आईटी कार्यकर्ता सभी अपने दायित्वों पूर्ण रूप से निर्वहन करें। एक बार फिर हमें मोदी सरकार बनानी है इसके लिए हमें संसदीय क्षेत्र में तिसरी बार के प्रत्याशी एवं विकास पुरूष सांसद सुधीर गुप्ता के द्वारा किए गए विकास कार्याे को जन-जन तक पहुंचाये।
बैठक में लोकसभा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता, जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया, जिला महामंत्री गणपत सिंह अंजना, मंडल अध्यक्ष अरविंद सारस्वत, लोकसभा संयोजक सुयश राठौड़, जिला संयोजक मंदसौर दिव्यांश सुराणा, जिला संयोजक नीमच नरेंद्र सिंह झाला, संजय गोठी आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे।