नीमच। मध्य प्रदेश सचिव संगठन नीमच के जिलाध्यक्ष प्रहलाद पाटीदार के नेतृत्व में ग्राम पंचायत मालखेड़ा के सचिव लोकेश राठौर को जनपद पंचायत नीमच के कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर सभी सचिवों ने राठौर को माला पहनाकर शुभकामनाएं दी है।
पंचायत सचिव नीमच जिलाध्यक्ष प्रहलाद पाटीदार ने कहा कि राठौर संगठन की गतिविधियों को आगे बढ़ाएंगे तथा पंचायत सचिवों के हित के लिए प्राण प्राण से संघर्ष करेंगे। इस मौके पर पंचायत सचिव अध्यक्ष प्रहलाद पाटीदार सहित समस्त पंचायतों के सचिव उपस्थित थे।