खाचरौद। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दोपहर में खाचरोद पहुंचे और यहां उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया की समर्थन में रोड शो करते हुए एक सभा से संबोधित किया। सभा में संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि कांग्रेस के पास अब कुछ नहीं बचा ना नीति बची है और ना ही नियत बची है कांग्रेस के नेताओं को भी अब आभास होने लगा है कि उनका जितना संभव नहीं है इस कारण से कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता ही चुनाव लड़ने से भाग रहे हैं। चौहान ने मच से भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए भाजपा द्वारा किये गए कार्य बताए तो वही कांग्रेश को डूबता जहाज बताते हुए कांग्रेश को बिलकुल भी वोट नही देने की बात कही। चौहान ने बताया कि कांग्रेस राम विरोधी है, जब भगवान राम की अयोध्या मंदिर में स्थापना हो रही थी सारा देश ख़ुशी मना रहा था किंतु उसे समय कांग्रेस को तकलीफ होगी और इन्होंने राम मंदिर का निमंत्रण तक ठुकरा दिया कांग्रेस की बुद्धि में मंत्र घुस गई थी और उन्होंने निमंत्रण तो ठुकराया एक चिट्ठी तक लिख डाली जिसमें लिखा था कि हम निमंत्रण में नहीं आएंगे क्या ऐसे लोगों को वोट देना चाहिए।