उज्जैन। चौथे चरण के लोकसभा चुनाव में उज्जैन - आलोट लोकसभा सीट के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है। शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी व मौजूदा सांसद अनिल फिरोजिया और कांग्रेस के प्रत्याशी व मौजूदा तराना विधायक महेश परमार के बीच है।
मतदान शुरू होने से पहले ही पोलिंग बूथ्स पर कतारें लग गईं। उधर, भारत माता मंदिर पर बच्चों ने मलखम्ब के जरिए मतदान का आह्वान किया।