BREAKING NEWS
KHABAR : नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : जैन धर्म का श्रेष्ठतम पर्व पर्युषण.. <<     KHABAR : हरनावदा-चीताखेड़ा झील में स्थित रुणिजा के.. <<     BIG NEWS : मालवा के मंदसौर जिले में स्क्रब टायफस का.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG REPORT : नीमच जिले में शासकीय जमीनों के संरक्षण.. <<     KHABAR : आफ्टर केयर तत्त्वों की व्यवस्था के लिए.. <<     BIG NEWS : राजस्थान की निम्बाहेड़ा थाना पुलिस के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में होगी.. <<     KHABAR : हाट मैदान में लगा केमिकल फ्री मेला,.. <<     छतरपुर के देरी रोड पर सूने मकान में चोरी,.. <<     KHABAR : आगामी त्यौहारों को लेकर कुकड़ेश्वर में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : रतलाम में अभिभाषक संघ के चुनाव, अध्यक्ष पद.. <<     BIG NEWS : महू-नीमच नेशनल हाइवे पर भयानक हादसा,.. <<     KHABAR : विद्यार्थियों को मिली शुद्ध पेयजल की.. <<     मुरैना के शनिदेव मंदिर में शनिश्चरी.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
June 24, 2024, 12:55 pm
BIG NEWS : चिकित्सकों का स्वागत करने से नहीं बल्कि कमलनाथ की सरकार में होता था प्रोटोकॉल का उल्लंघन, पूर्व विधायक व प्रदेश भाजपा प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसोदिया ने लगाया आरोप, पढ़े खबर

Share On:-

मंदसौर। पूर्व विधायक व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसोदिया द्वारा सुंदरलाल पटवा मेडिकल कॉलेज में पदस्थ हुए डीन, प्राध्यापक और सहायक प्राध्यापक के स्वागत, अभिनंदन को लेकर मंदसौर के विधायक विपिन जैन द्वारा प्रोटोकॉल उल्लंघन की बात कही इसको लेकर पूर्व विधायक सिसोदिया ने कहा कि प्रोटोकॉल का उल्लंघन तो तब हुआ था जब 15 महीने मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार थी उस वक्त में तीसरी बार का विधायक था लेकिन फिर भी ना तो मुझे जिला योजना समिति की बैठक में बुलाया गया था और ना ही मेरे द्वारा स्वीकृत कराए गए निर्माण कार्यों के लोकार्पण में आमंत्रित किया गया था, ना ही निमन्त्रण पत्र और लोकार्पण के पत्थर पर मेरा नाम होता था।   मेडिकल कॉलेज के डीन, प्राध्यापक और सहायक प्राध्यापक का स्वागत करना मेरा नैतिक कर्तव्य था जिसका मैंने पालन किया है यह आयोजन मेडिकल कॉलेज या अस्पताल की तरफ से आयोजित नहीं था जो प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ है यह मेरा अपना कार्यक्रम था। इसलिए विधायक पहले प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी ले- ले की कहां प्रोटोकॉल लागू होता है।
पूर्व विधायक सिसोदिया ने कहा कि मंदसौर शहर मेरे रोम- रोम में बसा है यहां के विकास के लिए मैंने वे सारे प्रयास किए हैं जो एक जनप्रतिनिधि की भूमिका में करना चाहिए थे। मंदसौर में सुंदरलाल पटवा मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली है इनके निर्माण से लेकर नामांकन तक मेरी भूमिका थी इसलिये मेरी इच्छा थी कि यहां पदस्थ हुए डीन, प्राध्यापक और सहायक प्राध्यापक जो करीब 35 की संख्या में है उनका स्वागत करूं, अभिनंदन करूं। वह किस विभाग में पारंगत है, उन्होंने कहां-कहां अपनी सेवाएं दी है यह जानना मेरी अभिरुचि थी ।मैं कोई राजनीति करने के लिए वहां नहीं गया था बल्कि में जनता को यह बताना चाहता था की मंदसौर के जिला चिकित्सालय में अब इतने विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं मिलेगी, मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को भी यह विशेषज्ञ चिकित्सक पढ़ाएंगे। इसलिए मेरा मन कह रहा था उनका स्वागत करूं।  लेकिन मुझे दुःख हुआ कि विधायक विपिन जैन ने अपनी प्रतिक्रिया में इसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताया, मंदसौर के चिकित्सकों की शिकायत करने की बात कही।
सिसोदिया ने कहा कि प्रोटोकॉल का उल्लंघन तो तब होता जब अधिकारी या चिकित्सक निमंत्रण पत्र छपवाते, मंच बनाते और और उस आयोजन में सिर्फ मुझे ही बुलाते। यह उनकी इच्छा नहीं थी बल्कि मेरी इच्छा थी इसलिए यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं है। प्रोटोकॉल का उल्लंघन तो तब होता था जब प्रदेश में कमलनाथ जी की सरकार थी और मैं तीसरी बार के विधायक की भूमिका में था लेकिन जिला योजना समिति की बैठक में मुझे नहीं बुलाया जाता था मेरे द्वारा स्वीकृत किए गए निर्माण कार्यों के लोकार्पण में मुझे नहीं बुलाया जाता था, कार्ड में मेरा नाम नहीं छपवाया जाता था, लोकार्पण के पत्थरों पर भी मेरा नाम नहीं लिखा जाता था। 
आपने कहा कि राजनीति में किसी की लंबी लाइन को मिटाने की मानसिकता नहीं होना चाहिए मुझे आश्चर्य हुआ कि आपको अब तक प्रोटोकॉल के बारे में  जानकारी नहीं मिल पा रही है। यदि आप स्वयं मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों का स्वागत करने के लिए जाते तो मैं ऐसी प्रतिक्रिया नहीं देता। खुला मंच था कोई भी जाकर इन चिकित्सकों का स्वागत सम्मान कर सकता था लेकिन मैंने कर दिया तो गुनाह कर दिया, अपराधी बन गया। अपने अपने वक्तव्य में इस आयोजन को बैठक की संज्ञा दी है जबकि अब बैठक नहीं थी सौजन्य भेट थी। इसलिए विधायक अपनी टिप्पणी के माध्यम से, अपने वक्तव्य के माध्यम से जनता को भ्रमित करने का प्रयास ना करे।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE