चित्तौड़गढ़। वाल्मीकि धाम, उज्जैन के पीठाधीश्वर संत श्री बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज राज्यसभा सांसद बनने के बाद प्रथम बार चित्तौड़गढ़ आगमन पर सर्किट हाउस में सर्व समाज द्वारा समृति चिन्ह,उपरना ओढाकर व पुष्पहार से स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इस अवसर पर राजेश लोट ,प्रकाश बोर्डे,दिलीप बेनीवाल, घनश्याम लोट,निर्मल देसाई,रंजीत लोट, सुभाष घारू ,हरीश गुरुनानी ,मनीष चावला ,शिव कोदली,गोपेश कोदली, प्रभु लाल कंडारा ,भेरूलाल कोदली, रमेश गेंगट,सागर सोनी, संतोष शर्मा, कमल मीणा, नरेंद्र विजयवर्गी ,प्रभु लाल रेगर ,जगदीश टांक ,प्रहलाद बुरत,अनिल भारद्वाज ,संदीप बोहरा, आशीष लोट, राधे श्याम घावरी , दीपक वैष्णव, श्याम लाल कंडारा युवराज घारू,सत्यनारायण बेनीवाल, संजय कोदली,तरुण लोट,राजेश कंडारा,राजू छापरवाल, लक्ष्मण लोट ,अजय ,ओम प्रकाश बोर्ड, रितेश घारू नवरतन चुहाडिया , कन्हैया लाल चुहाडिया उपस्थित थे।