नीमच। शहर के इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद सुमित्रा मुकेश पोरवाल ने बताया कि 29 तारीख को होने वाली नगर पालिका परिषद की बैठक में इंदिरा नगर की जन समस्याओं को प्रमुखता से उठाउंगी।
पोरवाल ने बताया कि मैंने लिखित में पार्षद अधिकार होने के नाते कुछ सवाल दिए हैं जिनका उत्तर लिखित में चाहिए। विधवा पेंशन एवं नामांतरण के प्रकरण, कृषि भूमि को नगर पालिका में इंद्राज करने के लिए दिए गए आवेदन, जिन पर 7 महीने गुजर जाने के बाद भी कोई विचार नहीं होना कई शंकाओं को जन्म देता है। मध्य प्रदेश शासन के निर्देश की विधवा पेंशन एक माह में प्रारंभ करना है, लेकिन नगरपालिका में सात माह से भी अधिक समय हो चुका है, फिर भी पेंशन प्रारंभ नहीं की गई। ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
पोरवाल ने बताया कि सिविल लाइन के नहीं जोड़े जाने से वार्डवासी काफी परेशान है । आए दिन सिविल लाइन की शिकायतें प्राप्त होती रहती है। जन सेवक की संख्या कम होने से साफ सफाई समय पर नहीं हो पा रही है। 10 जन सेवक और रखे जाए, ताकि स्वच्छता में शहर को नंबर वन पर लाया जा सके। संख्या की कमी होने के कारण क्षेत्र आबादी के मान से बहुत बड़ा है। दोहरी नामांतरण प्रक्रिया से आम जनता को राहत दिलाई जाए। संपूर्ण वार्ड में पानी की निकासी नहीं होने से जगह-जगह पानी के डबरे भरे हुए हैं। गणपति नगर की हालत बड़ी दयनीय है। नगर पालिका अधिकारी तत्काल पानी की निकासी की व्यवस्था करें, ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं हो सके।