भोपाल। प्रदेश के मुख्या डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक होगी जिसमें प्रदेश के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ देने का फैसला किया जाएगा। इस योजना के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को 2 लाख रुपए का जीवन बीमा कवरेज मिलेगा।
इस बैठक में कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की बीमा योजना में प्रीमियम राशि जमा करने के लिए भी मंजूरी दी जाएगी। इससे प्रदेश की करीब 97 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को लाभ मिलेगा।
इसके अलावा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में शामिल पात्र हितग्राहियों को आगामी महीनों में 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलता रहेगा। योजना में शामिल करीब 30 लाख महिलाओं को इस कीमत पर गैस सिलेंडर दिया जा रहा है।
कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों के तबादलों को लेकर भी चर्चा संभावित है, हालांकि इस पर अभी कोई एजेंडा जारी नहीं हुआ है। इसके अलावा किसानों को प्रति लीटर बोनस देने के मामले में भी विचार किया जा सकता है।