नीमच। दिनांक 16.08.2024 को मुख्य नगरपालिका अधिकारी महेन्द्र वरिष्ठ के द्वारा कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति का निरीक्षण किया गया तथा कार्यालय कर्मचारी महेन्द्र साहू को पद से हटा दिया तथा संविदा कर्मचारी कपील चौहान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया परन्तु सीएमओ साहब खुद कई समय से नगरपालिका नीमच में टाईम पर उपस्थित नही रहते है वह सुबह 9.00 बजे अपने बंगले पर कर्मचारियों को फाईल साईंग कराने बुलाते है व साथ ही कई नेताओं को लेकर बंगले पर बैठे रहते है जिससे उनको श्रेय मिलती है वह कार्यालय में उपस्थित नहीं रहते है।
वर्तमान में शहर की जनता बहुत ज्यादा परेशान है ना ही इनके द्वारा नामांतरण की विज्ञप्तियों पर साईंग किये जा रहे है ना ही बंगला बगीचा व्यवस्थापन की फाईलो पर साईंग की जा रहे है जिससे लगता है इनके द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है। यदि सीएमओ महेन्द्र वशिष्ठ यदि रोजाना समय पर उपस्थित कार्यालय में रहते है तो कर्मचारी भी कार्यालय में समय पर उपस्थित रह सकते है।