मनासा। आज मनासा में पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गाँधी की जयंती ब्लॉक व शहर मण्डलम द्वारा मनाई गई, जिसमे ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र श्याम सोनी दामू विजयवर्गीय श्याम ग्वाला रामप्रसाद कसेरा रमेश मलिक संजय अंकित सुरेश गोपाल चौधरी पवन रावल फूलचंद व समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।