नीमच। शहर में 8 से 17 सितंबर के बीच सब जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चौंपियनशिप 2024-25 का प्रथम बार ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है। नीमच की फुटबॉल प्रेमी जनता के लिए यह अविस्मरणीय सौगात होगी। इस प्रतियोगिता के गवाह बनेंगे राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम और सीआरपीएफ स्थित मेहता स्टेडियम। पांडिचेरी, त्रिपुरा,आंध्र प्रदेश, केरल, अंडमान निकोबार, गोवा, जम्मू कश्मीर,चंडीगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड, उड़ीसा, तेलंगाना, और राजस्थान राज्यों की टीम की 450 फुटबॉल की महारथी महिला खिलाड़ी अपने खेल से दर्शकों को रोमांचित करेगी। इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में अरुल अशोक अरोरा, सीआरपीएफ वेलफेयर एसोसिएशन ग्रुप सेंटर नीमच, फाइट ऑफ़ नाइट, साक्षी फाउंडेशन, नगरपालिका परिषद, ज्ञानोदय मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल और चंद्रबाला फिजियोथैरेपी का विशेष सहयोग रहेगा। प्रतिदिन सुबह शाम मैच खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता की सूचना के साथ ही पूरा अंचल उत्सुकता से आयोजन का इंतजार कर रहा है।