मनासा। विघा भारती, ग्राम भारती मनासा सरस्वती शिशु मंदिर विघालयो कि जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता साम्या बालाजी कुण्डला में आयोजित की गई। जिसमें 27 स्थानों 370 भैया बहिनो ने खो खो, कबड्डी, गोला फेंक, दौड़, रिले दौड़, ऊंची कूद, लम्बी कूद, डिस्क थ्रो, योगासन, कुश्ती, चित्रकला, रांगोली, स्मृति परीक्षण,एकल गीत,भजन, आदि प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए विजेता होने का गौरव हासिल किया। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में अतिथियो द्वारा मां सरस्वती प्रणवाक्षर ॐ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम कि विधिवत शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह में अथिति मुकेश डांगी सरपंच ग्राम पंचायत कुण्डला, शिवचरण दास (महाराज)सामिया धाम, बापू लाल डांगी (नेताजी ),रोडसिंह डांगी समाजसेवी, मंगलसिंह चंद्रावत जिला प्रमुख ग्राम भारती मनासा मंचासिन थे। जिला प्रमुख मंगलसिंह चंद्रावत द्वारा दिन भर होने वाले प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी एवं प्रतियोगिता प्रभारियों को प्रतियोगिता सम्पन्न कराने कि जानकारी दी।अन्त में समापन समारोह में अतिथि सुनील पोरवाल उपाध्यक्ष ग्राम भारती मनासा, समरथ गुर्जर कोषाध्यक्ष ग्राम भारती मनासा,राजू मोरी समाजसेवी, माणकलाल वेद समाज सेवी, पप्पू सिंह डांगी समाजसेवी, बापुलाल समाज सेवी, सीताराम पटेल समाजसेवी नलवा, मंचासिन थे। मंचासिन अथितियो द्वारा विजेता उपविजेता भैया बहिनो को सिल्ड, गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन बनवारी लाल मोड़ ने किया। अतिथि स्वागत नरोत्तम शर्मा, लखपति डांगी, दिनेश धनगर ने किया। उक्त जानकारी हीरालाल रावत जिला प्रचार प्रसार प्रमुख ने दी।