भोपाल। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर दिए गए विवादित टिप्पणी पर पूरे देश में सियासत जारी है। कांग्रेस ने टिप्पणी करने वाले के खिलाफ सियासी मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश कांग्रेस भी मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराएगी।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष (पीसीसी चीफ) जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि- अपने-अपने इलाके के थाने में पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाएं। जीतू पटवारी शाम 4 बजे टीटी नगर थाने पहुंचकर एफआईआर करने की मांग करेंगे। बता दें कि केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और शिवसेना विधायक ने राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। एक ने उनके जीभ काटने वाले को 10 लाख इनाम की घोषणा की है तो दूसरे ने देश के सबसे बड़े आतंकी बताकर नजर रखने की बात कही है।