भोपाल। मध्य प्रदेश में आज किसान कई जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं पूर्व मंत्री अरुण यादव ने सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बैरिकेड लगाकर ट्रैक्टरों को रोका जा रहा है।
बता दें कि आज कांग्रेस किसानों की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही है। उनका कहना है कि भाजपा ने चुनावी घोषणा पत्र में लिखा था कि गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपये और धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपये किया जाएगा। लेकिन किसानों से किया ये वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ। पार्टी ने किसानों को समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी और सोयाबीन का भाव 6000 रुपए करने की मांग की है।
पूर्व मंत्री अरुण यादव ने सरकार पर लगाया तानाशाही का आरोप
पूर्व मंत्री अरुण यादव बेरिकेड लगाने पर भड़क उठे और सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का किसान विरोधी चेहरा एक बार फिर उजागर हुआ, कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में किसानों की मांगों को लेकर “किसान न्याय यात्रा एवं ट्रैक्टर रैली” निकाल रही है तो सरकार जगह जगह बैरिकेड लगाकर ट्रैक्टरों को रोक रही है। सरकार की यह तानाशाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।