नीमच। शहर में बास्केटबॉल का खेल परवान चढ़ रहा है। सीबीएसई क्लस्टर बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट के गर्ल्स अंडर-19 में नीमच की ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने गोल्ड मेडल हासिल कर नीमच का नाम प्रदेश और देश स्तर पर रोशन किया है। यह टूर्नामेंट भोपाल के सेज इंटरनेशनल स्कूल पर 19 से 24 सितंबर के बीच आयोजित हुआ।
टीम के कोच किशनपाल सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट में 56 टीमों ने हिस्सा लिया था। फाइनल मुकाबले में नीमच के ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने जबलपुर की सेंट जोसेफ गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल को 50 के मुकाबले 15 के अंतर से हराया। खुशी पाल सिंह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवार्ड से सम्मानित किया गया। अब ज्ञानोदय की टीम इंदौर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में भाग लेगी। ज्ञानोदय की टीम राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी।
आज स्कूल परिसर में आयोजित असेंबली के दौरान गोल्ड मेडल विजेता टीम को प्राचार्य प्रदीप कुमार पांडे द्वारा मेडल पहना कर और ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मरियम मालू ने किया।