मनासा। केआर फिटनेस जिम द्वारा पावर लिफ्टिंग बेंच प्रेस चैंपियनशिप का शानदार आयोजन दिनांक 29-9-2024 को मनासा में केआर फिटनेस जिम द्वारा पॉवर लिफ्टिंग बेंच प्रेस चैंपियनशिप का आयोजन रखा गया, जिसके संचालक और आयोजनकर्ता कृष्ण (कालू) राठौर है, जिसमें नगर की सभी जिम के बॉडी बिल्डर और युवाओं ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया। सभी बॉडी बिल्डर ने अपनी- अपनी वेट में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। जिसमे (0 से 52) वजन श्रेणी में प्रथम करण कहार, (53 से 59) में प्रवीण चौधरी, (60 से 66) में विक्रम बिस्लावत, (67 से 74) में साजिद खान, (75 से 84) में कुंदन बारोड़ ने जीत हासिल की। इसके अलावा ओपन वजन श्रेणी में प्रथम साजिद खान, द्वितीय कुंदन बारोड़, तृतीय श्रेणी में अयान अली ने अपना स्थान बनाया।