नीमच। स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब व नीमच नगर पालिका पूल के तैराको ने आल इंडिया विद्या भारती तैराकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर 5 नेशनल मैडल अपने नाम किए हैं। इशिका मनोज फुलवारी 02 सिल्वर मैडल व 01 ब्रॉन्ज़ मैडल, अक्षत नरेंद्र साहू ने 01 ब्रॉन्ज़ मैडल तो अनुराग श्याम पांडेय ने भी 01 ब्रॉन्ज़ मैडल जीत कर नीमच को गौरान्वित किया हैं। साथ ही इशिका फुलवारी ने राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाई हैं।
वाटर स्पोर्ट्स मेंटर प्रभु मूलचंदानी और मोटिवेटर राकेश कोठारी ने बताया कि नगर पालिका कोच सुधा सोलंकी, आयुष गौड़, नीलेश घावरी, अभिषेक अहीर व रोहित अहीर के नेतृत्व में तैयार तैराक देश में खेली जाने वाली हर प्रतियोगिता में नीमच का झंडा लहरा के आ रहे हैं, यह नीमच के लिए गर्व का विषय हैं। आज तीन तैराक राष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीते हैं तो दूसरी तरफ एसजीएफआई स्टेट प्रतियोगिता भोपाल में खिलाड़ी नीमच का दम दिखा रहे हैं।