नीमच। स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स एवं नगर पालिका पूल कोच नीलेश घावरी, आयुष गौड़ और सुधा सोलंकी के सानिध्य में मध्यप्रदेश की राजधानी में राज्य स्तरीय तैराकी में नीमच की जंग मुख्यतः इंदौर, भोपाल जबलपुर, ग्वालियर से जारी हैं जिसमे नीमच का तूफानी झलवा जारी हैं। आज तक खिलाड़ियों ने 20 मैडल नीमच के नाम किए हैं। जिसमे अब तक प्रथा गजेंद्र हरोड (सीआरपीएफ) ने 03 गोल्ड 01 सिल्वर मैडल जीतकर शीर्ष पर है तो स्टार प्लेयर सिद्धांत सिंह गोपाल सिंह जादोन ने अभी तक अपने दोनो इवेन्ट में गोल्ड मैडल, स्तुति मनीष चमड़िया 01 गोल्ड 02 सिल्वर मैडल, आरव वीरेंद्र शर्मा 02 सिल्वर 01 ब्रॉन्ज़ मैडल, वनिष्का मुकेश चतुर्वेदी 02 सिल्वर मैडल, आस्था नरेश जोशी 01 सिल्वर 02 ब्रॉन्ज़ मैडल, अवनि दर्शन शर्मा 01 सिल्वर मैडल, भव्या आशीष गोदावत 01 ब्रॉन्ज़ मैडल, आयुष सुनील शर्मा 01 ब्रॉन्ज़ मैडल, पृथ्वी गजेंद्र हरोड 01 ब्रॉन्ज़ मैडल जीतकर शानदार शुरुवात की हैं।