चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिला शतरंज संघ के तत्वाधान और नाईट राइडर्स चैस क्लब निम्बाहेडा़, महाराजा चैस क्लब,झाला मन्ना नगरी चैस क्लब बड़ीसादड़ी के संयुक्त आयोजन एवं चित्तौड चैसकिंग ऐकेड़मी चित्तौड़गढ़ के मुख्य प्रायोजक मे आयोजित जिला स्तरीय अंडर-13 (ओपन एवं गर्ल्स) सलेक्शन चैस प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सी.पी.जोशी ,अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट,अति विशिष्ट अतिथि सागर सोनी भाजपा नगर अध्यक्ष, अशोक अजमेरा पूर्व जिलाध्यक्ष माहेश्वरी युवा संगठन,भाजपा युवा नेता सूर्यपाल सिंह ,अर्जुन बैरवा, शतरंज संघ अध्यक्ष कैलाश भूतडा,सिनीयर नेशनल आर्बिटर , शतरंज संघ सचिव निलेश बल्दवा,नदीम शेख, डा. लीना भट्टाचार्य,रईस मोहम्मद शारिरिक शिक्षक और आर्बिटर, चेतन गौड़,विष्णु शंकर कुमावत,लोकेश मेड़तवाल,गोविंद मुरोठिया,संदीप बुनकर की उपस्थित मे मां सरस्वती की तस्वीर पर पुष्प माला चढाकर और दिप प्रज्जवलन के साथ अतिथियों द्वारा शतरंज बोर्ड पर बच्चों के सामने सफेद मोहरो की पहली चाल चलकर किया।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव महेश तोषनीवाल,अखिलेश खटोड़ एवं एडवोकेट राहुल मेहता ने बताया शुभारंभ के दौरान सांसद सी.पी. जोशी ने उद्बोधन में कहां शतरंज खेल में अनुशासन और एकाग्रता रखनी जरुरी है। खेल कि बेहतर सुविधा के लिए शहर वासियों को शीघ्र इनडोर स्टेडियम मिलेगा, और रेल्वे मे खेल यातायात छूट कि मांग पर केन्द्रीय रेल्वे मंत्री से मिलकर जल्दी लागू करने का प्रयास होगा।
जिला अध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट ने अपने उद्बोधन में कहां कि स्वस्थ शरीर के साथ स्वस्थ मस्तिष्क भी आवश्यक है । इस प्रतियोगिता मे 7 साल से लेकर 13 वर्ष आयु तक के कुल 70 से भी अधिक बच्चें भाग ले रहे है । प्रतियोगिता मे 5-5 राउंड लड़को और लडकियों के स्वीस सिस्टम और फिडे़ नियमो से 20-20 मिनिट $ 5 सेकंड बोनस प्रति चाल के आधार पर खेले गए ।
प्रतिभागीयो में से श्रेष्ठ चयनित 4 लडकियों और 4 लड़को को बूंदी में आगामी 6-7 अक्टूबर को आयोजित राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया जाएगा ।
कार्यक्रम में अतिथियों का प्रतीक चिन्ह देकर, उपारना ओढाकर पुष्प माला पहनाकर डॉ. लीना भट्टाचार्य ,नदीम शेख ,चेतन गौड़,विष्णु शंकर कुमावत, गौरव जागेटिया ,चन्द्र भान सिंह राठौड़,हरीवल्लभ वर्मा,सोनू ठेलावत,गोविंद मुरोठिया,लोकेश मेड़तवाल,रुपेश स्वर्णकार आदि ने स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन चेतन गौड़ ने किया ।