चित्तौड़गढ़। सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी संस्थान लायंस क्लब चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में आयोजित हुई शतरंज प्रतियोगिता जिले की पहली ऐसी प्रतियोगिता है जिसमें 40 रेटेड खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के कुल खिलाड़ियों की संख्या लगभग 180 रही। चित्तौड़गढ़ के अलावा 10 अन्य जिलों से भी खिलाड़ियों ने उत्साह दिखाया।
क्लब सचिव एस एन बंसल ने बताया कि यह प्रतियोगिता कुल चार वर्गों अंडर 10, अंडर 15, गर्ल्स सीनियर एवं ओपन सीनियर में आयोजित हुई। प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ रैंक को कैश प्राइज के साथ साथ ट्रॉफी प्रदान की गई। ओपन कैटेगरी में दसवें स्थान तक कैश प्राइज भी दिया गया। टूर्नामेंट डायरेक्टर एवं आर्बिटर कृष्ण चंद्र सोनी, योगेश मीणा एवं डॉक्टर उमेश सेन के अनुसार 27,500 की कैश प्राइज मनी को 25 प्रतिभागियों में प्रदान किया गया। इसी के साथ 50 ट्रॉफी एवं 100 से अधिक मेडल भी खिलाड़ियों को दिए गए।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि ।क्ड विनोद मल्होत्रा ने प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना से खेल कर आगे बढ़ना चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में लायंस क्लब के अध्यक्ष बसंती लाल वेद, सचिव सत्यनारायण बंसल एवं चीफ आर्बिटर राजेंद्र तेली चेस इन लेक सिटी उदयपुर उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में भाग ले रहे सबसे छोटे खिलाड़ी 6 वर्षीय शिवाय सुखवाल को यंगेस्ट बॉय और रिहाना गोखरू को यंगेस्ट गर्ल का खिताब मिला।
इस अवसर पर लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अशोक सोनी, दीपक वैष्णव, रामस्वरूप कालानी, योगेश शर्मा, हेमंत सुखवाल के साथ प्रवीण सोनी चेतन जोशी, कमलेश चौधरी बड़ी सादड़ी एवं राहुल गवारिया उपस्थित रहे। आर्बिटर के रूप में यशवंत मेहता धरियावद, गिरिराज सिंह भीलवाड़ा, आशुतोष, कुशाल पटेल उदयपुर, राजेंद्र सिंह चुंडावत बेगू एवं रिचिंग जैन उदयपुर का सहयोग मिला।