भोपाल। मध्य प्रदेश बास्केटबॉल संघ द्वारा आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर के तत्वावधान में आयोजित बास्केटबॉल प्रतियोगिता में मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के कक्षा दसवीं के छात्र ध्रुव गुलराजानी का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 22 से 26 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी, जिसमें ध्रुव अंडर-17 बास्केटबॉल प्रतियोगिता में रीजनल कोचिंग सेंटर टी टी नगर, भोपाल का प्रतिनिधित्व करेंगे।
विद्यालय के प्राचार्य अजय बहादुर सिंह ने ध्रुव को शुभकामनाएं देते हुए कहा, यह चयन न केवल हमारे संस्थान के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि राज्य स्तर पर हमारे छात्र की क्षमता को भी प्रदर्शित करता है। हम उम्मीद करते हैं कि ध्रुव भविष्य में भी ऐसे प्रदर्शन करते रहेंगे
खेल विभाग ने भी ध्रुव को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने कड़ी मेहनत, समर्पण और बेहतरीन खेल रणनीति का प्रदर्शन किया है, जिसके फलस्वरूप उन्हें इस प्रतियोगिता में चुना गया है।