नीमच। दिनांक 22 से 26 अक्टूबर 2024 तक म.प्र. युथ चैम्पीयनशीप का आयोजन ITM यूनीवस्ट्री म.प्र. बास्केट- बॉल एसोसिएशन एवं ITM यूनीवस्ट्री के तत्वाधान में हुआ। इस चैम्पीयनशीप में नीमच की बालिका टीम के कोच किशन पाल सिंह के मार्गदर्शन में भाग लिया। चैम्पीयनशीप में म.प्र. की सबसे बेहतरीन 16 टीमों ने अपने खेल कोशल का प्रदर्शन किया। नीमच की टीम की कप्तानी ज्ञानोदय इंटरनेशल विद्यालय की 11 वी कला की होनहार खिलाङी दिव्यान यादव ने की । नीमच की टीम का पहला मैच भोपाल से हुआ जिसे नीमच की टीम ने एक तरफा 41&18 से जीता दूसरा मैंच शहडोल से हुआ इस कशमकश भरे मैंच को नीमच ने 68&54 से जीत लिया और अपने पूल का अंतिम मैंच एन.सी.ए इदौर से खेला जिसे एक तरफा 59&31 से हराकर अपनी आक्रमक शैली का परिचय देते हुए क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। क्वाटर फाइनल मैच नीमच ने गुना से खेला और उसे भी एक तरफा हराते हुए सभी फायनल में प्रवेश किया।सेमी फायनल मैच टुनामेंट की दावेदार मानी जा रही जबलपुर की टीम से था जिसमें शुरू से ही जबलपूर की टीम ने मैच पर अपनी पकड बना रखी थी यह मैच इतना रोमंचक हुआ की लोग कहने लगे ऐसे मैच कभी 10&15 साल में देखने को मिलते है जिसे मैच कभी 10 & 15 साल में देखने को मिलते जिसे मैच के अंतिम क्षणो में नीमच की टीम ने अपनी कडी मेहनत और आनुशसित खेल से अपनी तरफ मोड दिया और 83-80 के बहुत छोटे से अंतर से मुकाबला जीत लिया स्टेडियम में बैठे सभी लोगो ने कहा इसे खेल की जीत कहा जाता है और इस तरह नीमच की टीम ने अपने जबरदस्त फीटनेश लेवल और अनुशासित खेल से जनता का दिल जीत लिया। फायनल मैंच नीमच और उज्जैन कर्पोरेशन के बीच खेला गया। इस मैच में उज्जैन कर्पोरेशन की टीम शुरू से ही एकतरफा बढ़त बनाये हुए चल रही थी। हाफ-टाईम तक उज्जैन नीमच से 18 पाइंट आगे चल रहा था। लेकिन हाफ टाइम के बाद नीमच की टीम ने अपने स्टेमीना और फीटनेश का परिचय देते हुए स्कोर लेवल कर दिया और अंतिम क्षणों में अपनी आक्रमक शैली के अनुरूप् खेलते हुए 78&70 से मुकाबला जीत लिया और एक के बाद एक नीमच के बास्केट बॉल के नये इतिहास बना दिये। इस चैम्पीयनशीप में ज्ञानोदय के कोच किशन पाल सिंह ने नीमच टीम के कोच की भूमिका निभाई वही ज्ञानोदय की छात्रा दिव्यल यादव] लक्षिता चौहान] आलया चौरसिया] सलोनी दिवान] रितु चौहान] संजू चुण्डावत नव्या चौरसिया] आरना कल्याणी ने नीमच टीम का प्रतिनिधित्व किया वही गौरांशी शर्मा] अहाना सैनी] जानवी एवं खुशी दिवान ने सराहनीय खेल का प्रदर्शन कर नीमच को म.प्र. चैम्पीयन बनने में सराहनीय खेल का प्रदर्शन किया। यह बताना टीम लगभग पिछले दो माह में सीबीएसई क्लस्टर, सीबीएसई नेशनल व ओपन स्टेट चैंपियनशिप मिलाकर लगातार 20 मेंच से अपराजित रही है नीमच की इस सवर्णिम सफलता पर एव विद्यालय के खिलाड़ियो के इस प्रदर्शन पर विद्यालय के एम.डी. अभिनव चौरसिया] चैयरमैन अनिल चौरसिया] निदेर्शिका डॉ. माधुरी चौरसिया] डायरेक्टर डॉ गरिमा चौरसिया] प्राचार्य प्रदीप कुमार पाण्डे नीमच बास्केट-बॉल एसोशिसन से मिनाक्षी तवर] सचिव राजेश यादव] अध्यक्ष देवी सिंह गौड] कोच सतेन्द्र पाल] विशाल नखले आदि ने सभी खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।